भागलपुर में सुबह-सुबह दो किलो सोने की लूट, आंखों में मिर्ची छिड़क कर भागे, कोलकाता से लाया जा रहा था गोल्ड

By एस पी सिन्हा | Published: February 6, 2021 02:57 PM2021-02-06T14:57:26+5:302021-02-06T14:58:33+5:30

बिहार के भागलपुर जिले में बेखौफ अपराधियों ने फिर सोना लूट की घटना को अंजाम दिया. सुबह-सुबह व्यापारी से करीब 3 करोड़ रुपये का सोना लूट लिया.

bhagalpur morning two kg gold looted near variety chowk brought kolkata 3 crore bihar sprinkling pepper eyes | भागलपुर में सुबह-सुबह दो किलो सोने की लूट, आंखों में मिर्ची छिड़क कर भागे, कोलकाता से लाया जा रहा था गोल्ड

घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाने पहुंची एसएसपी भागलपुर निताशा गुडिया ने पीड़ितों से लूट के बाबत पूछताछ की.

Highlightsबाइक पर सवार चार बदमाशों ने आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया.पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले की जांच में जुटी है.घटना की बाबत कोतवाली थाने में सत्येंद्र ने दो बाइक पर सवार चार अपराधियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है.

पटनाः बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधी आये दिन पुलिस को चुनौती देते हुए वारदातों को अंजाम देने में नहीं हिचक रहे हैं. इसी क्रम में ताजा मामला बिहार के भागलपुर जिले से आई है, जहां बाइक सवार चार बदमाशों ने आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर करीब 3 करोड़ रुपये की सोना लूट की घटना को अंजाम दिया है.

भागलपुर में आज सुबह अपराधियों ने स्वर्णिका ज्वेलर्स के संचालक विशाल आनन्द के कर्मचारी अभिषेक से सुबह 6.30 बजे के करीब वैरायटी चौक पर पौने दो किलो सोना लूट लिया. अभिषेक कोलकाता से सोना लेकर सुपर एक्सप्रेस से भागलपुर स्टेशन उतरा था. प्राप्त जानकारी के अनुसार भागलपुर के एक ज्वैलरी संस्थान के कैरिंग एजेंट अभिषेक कुमार कोलकाता से ज्वेलरी लेकर लौट रहे थे.

चार बदमाशों ने आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया

उसके साथ शहर के विक्रमशिला निवासी बाबू साहब सिंह भी थे. आज सुबह दोनों सुपर एक्सप्रेस से उतरे और स्कूटी से शहर के विशाल स्वर्णिका ज्वेलर्स की ओर आ रहे थे. वे डीएन सिंह रोड स्थित तनिष्क शोरूम के पास पहुंचे ही थे कि सामने बाइक पर सवार चार बदमाशों ने आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया.

पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले की जांच में जुटी

इसके बाद बाइक के पीछे बैठे दो बदमाशों ने हथियार सटाकर अभिषेक के पास रखे सोने की ज्वेलरी से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए. दो बाइक पर चार बदमाश सवार थे. बदमाशों ने एक और बैग छीन लिया, जिसमे सत्येंद्र का लंच बॉक्स, पर्स वगैरह था. इस लूट की घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले की जांच में जुटी है.

वहीं, घटना की बाबत कोतवाली थाने में सत्येंद्र ने दो बाइक पर सवार चार अपराधियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाने पहुंची एसएसपी भागलपुर निताशा गुडिया ने पीड़ितों से लूट के बाबत पूछताछ की. पीड़ित ने एसएसपी को बताया कि लूटे गए बैग में एक किलो 850 ग्राम सोने की ज्वेलरी थी. 

मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही

वहीं, पुलिस का कहना है कि इस मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. वैसे विशाल आंनद के पिता विजय आनन्द का अपने भाई से सम्पत्ति का बड़ा विवाद चल रहा है. दुकान भी दो भाग में बंट चुका है. हो सकता है व्यवसाय का सब तिकड़म जानने वाले घर के ही किसी सदस्य ने या कोलकाता की पार्टी सूचना लीक की हो. स्टाफ भी ऐसा करा सकता है.

घटना करीब 8.30 बजे सुबह घटी थी

ऐसे तमाम सवाल हैं, जिसकी पड़ताल पुलिस कर रही है. बताया जाता है कि इससे पहले 19 सितंबर 2013 को भी दो किलोग्राम सोने की लूट स्वर्णिका ज्वेलर्स के स्टाफ से हुई थी. रिलायंस ट्रेन्ड के पास तब लूट हुई थी. बदमाश आनन्द चिकित्सालय रोड में भागे थे. घटना करीब 8.30 बजे सुबह घटी थी.

उस दिन सुपर ट्रेन लेट थी, तब विशाल आनंद के नजदीकी स्टाफ मिंटू साह का बेटा राजन कुमार के अलावा, पंकज सोनी समेत 5 लोग शामिल थे. उस समय सब पकडे गए थे, पर लूट का सोना बरामद नहीं हो सका था. वहीं एक बार फिर से अपराधियों ने एक बड़ी लूट को अंजाम दिया है. 

यहां बता दें कि इससे पहले दरभंगा जिले में नगर थाना क्षेत्र के टावर चौक के पास से 9 दिसम्बर, 2020 को हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाडे़ अलंकार ज्वेलर्स से पांच करोड़ का सोना लूट लिया था. लूट के दौरान अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग भी की थी.

लूट के बाद दरभंगा की पुलिस ने दरभंगा जिला के बाहर के दस अपराधियों की सूची जारी की थी. मामले में पुलिस ने अबतक लूट के सोने में से कुछ हिस्सा बरामद कर कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया. इसतरह से बिहार में दरभंगा, मुजफ्फरपुर और वैशाली समेत कई जिलों में अब तक सोना लूट की कई घटनाएं घट चुकी हैं. मुजफ्फरपुर के सदर थाना के भगवानपुर गोलंबर स्थित मुथूट फाइनेंस से 10 करोड़ के सोना लूटकांड समेत हाजीपुर स्थित मुथूट फाइनेंस से भी 55 किलो सोना लूट कांड चर्चित है.

Web Title: bhagalpur morning two kg gold looted near variety chowk brought kolkata 3 crore bihar sprinkling pepper eyes

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे