भागलपुरः पति को बंधक बनाकर पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म, 500 रुपए को लेकर विवाद, गोली मारने की धमकी

By एस पी सिन्हा | Updated: September 12, 2021 15:29 IST2021-09-12T15:29:07+5:302021-09-12T15:29:59+5:30

बिहार में भागलपुर जिले के परबत्ती इलाके का मामला है. पति के सामने ही हैवानों ने महिला की इज्जत लूट ली. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Bhagalpur Husband hostage wife gang-raped dispute over Rs 500 threat to shoot patna bihar | भागलपुरः पति को बंधक बनाकर पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म, 500 रुपए को लेकर विवाद, गोली मारने की धमकी

आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाकों में सघन छापेमारी की जा रही है.

Highlights पैसे देने से मना कर दिया तो कन्हैया ने सावन के कमर से बंदूक निकालकर सटा दिया.महिला ने पुलिस को बताया है कि आरोपित कन्हैया ने दुष्कर्म किया व सावन से भी दुष्कर्म करने को कहा.पति और उसकी हत्या करने की धमकी देते हुए हथियार के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया.

पटनाः बिहार में भागलपुर जिले के परबत्ती इलाके से हैवानियत की हदें पर कर देने वाली एक घटना सामने आई है, जिसमें वहशी बदमाशों ने सिर्फ 500 रुपए को लेकर हुए विवाद के बाद पति के सामने उसकी पत्नी की इज्जत लूट ली.

 

घटना शनिवार रात की बताई जा रही है. इसमें हैवानों ने पहले पति को बंधक बनाया और फिर उसकी पत्नी (25 वर्ष) को घर से बुलाकर बंदूक के दम पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला ने देर रात कन्हैया यादव और सावन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

घटना के बाद परबत्ती में सनसनी फैल गई. जिसके बाद लोगों ने घटना का विरोध शुरू कर दिया. घटना को लेकर पीड़िता के पति ने बताया कि वह ट्रैक्टर ड्राइवर है. शनिवार रात में बच्चे को लेकर सड़क पर घूम रहा था. तभी नशे में कन्हैया और सावन वहां पहुंचा और कहा कि खाने-पीने के लिए 500 रुपये दो.

पैसे देने से मना कर दिया तो कन्हैया ने सावन के कमर से बंदूक निकालकर सटा दिया और गाली देते हुए गोभीबारी (एमबीए भवन के पीछे) लेकर जाने लगा. इसी दौरान सावन ने घर जाकर महिला को बताया कि कन्हैया तुम्हारे पति को गोली मार देगा. मेरे साथ जल्दी चलो. जैसे ही उसकी पत्नी वहां पहुंची बदमाशों ने उसपर हथियार भिड़ा दिया और फिर उसकी आंखों के सामने पत्नी के साथ बलात्कार किया. 

वही, विश्वविद्यालय थाना में दिए गए आवेदन पीड़िता ने बताया है कि सावन के साथ जैसे ही गोभीबारी गई. इसके बाद दोनों की नियत बिगड़ गई. पीड़िता ने बताया कि वह कन्हैया यादव और सावन का पांव पकड़ती रही कि हमलोगों को माफ कर दो. मगर कन्हैया सीने पर बंदूक सटाकर जान से मारने की धमकी देने लगा.

महिला ने पुलिस को बताया है कि आरोपित कन्हैया ने दुष्कर्म किया व सावन से भी दुष्कर्म करने को कहा. सावन महिला को अपने साथ गांधी विचार विभाग के पास स्थित झाड़ियों में ले गया. इसके बाद पति और उसकी हत्या करने की धमकी देते हुए हथियार के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया.

इस बीच वह किसी तरह वहां से भागकर एक घर में जा छुपी. हल्ला करने पर घर के लोग बाहर निकले और निर्वस्त्र महिला को साड़ी दिया. इस संबंध में विश्वविद्यालय ओपी प्रभारी रीता कुमारी ने बताया कि महिला के बयान पर कन्हैया यादव और सावन यादव के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया है. महिला का मेडिकल कराया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाकों में सघन छापेमारी की जा रही है. इलाके में कन्हैया यादव से लोग दहशत में हैं. लोगों ने बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है.

Web Title: Bhagalpur Husband hostage wife gang-raped dispute over Rs 500 threat to shoot patna bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे