Bengaluru Leopards: जंगली पशु क्यों हो रहे हिंसक?, बेंगलुरु में तेंदुए ने महिला के सिर से लेकर सीने तक के हिस्सों को खाया, तिरुचेंदूर और इरोड में गुस्साए हाथी ने 3 को पटक-पटक कर मारा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 18, 2024 20:54 IST2024-11-18T20:53:27+5:302024-11-18T20:54:14+5:30

Bengaluru Leopards: वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तेंदुए द्वारा कुत्तों और अन्य जानवरों पर हमले के मामले सामने आए हैं।

Bengaluru Leopards Why wild animals violent Woman dies in leopard attack 3 killed angry elephant Tiruchendur and Erode | Bengaluru Leopards: जंगली पशु क्यों हो रहे हिंसक?, बेंगलुरु में तेंदुए ने महिला के सिर से लेकर सीने तक के हिस्सों को खाया, तिरुचेंदूर और इरोड में गुस्साए हाथी ने 3 को पटक-पटक कर मारा

सांकेतिक फोटो

Highlightsहाल के दिनों में गांववालों को आसपास के क्षेत्र में न जाने की चेतावनी भी दी गई थी। तेंदुए ने उसपर कथित रूप से हमला किया और उसे जंगल में खींच ले गया। तेंदुए ने महिला के सिर से लेकर सीने तक के शरीर के कई हिस्सों को खा लिया।

Bengaluru Leopards:बेंगलुरु में 52-वर्षीय एक महिला की तेंदुए के हमले में मौत हो गयी। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि करिअम्मा नामक महिला रविवार शाम बेंगलुरु ग्रामीण जिले के नेलमंगला तालुका के गोल्लाराहट्टी के कंबालू गांव स्थित अपने घर के पास एक खेत में घास काटने गई थी, तभी तेंदुए ने उसपर हमला कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि जिस खेत में महिला घास काट रही थी, वह जंगल से सटा हुआ था और अक्सर यहां तेंदुए आते रहते हैं। उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में गांववालों को आसपास के क्षेत्र में न जाने की चेतावनी भी दी गई थी।

वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तेंदुए द्वारा कुत्तों और अन्य जानवरों पर हमले के मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया, “मवेशी पालन का काम करने वाली महिला घास काटने के लिए खेत में गई थी और तेंदुए ने उसपर कथित रूप से हमला किया और उसे जंगल में खींच ले गया।”

अधिकारी ने बताया कि तेंदुए ने महिला के सिर से लेकर सीने तक के शरीर के कई हिस्सों को खा लिया। उन्होंने बताया कि जब महिला काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो उसके परिवार के सदस्य उसकी तलाश में गए और उसका आधा खाया हुआ शव मिलने के बाद वन अधिकारियों को सूचित किया।

अधिकारी ने बताया कि तेंदुआ कार्य बल की 30-सदस्यीय टीम, 30 कर्मचारी और वन विभाग के 10 अधिकारी फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तेंदुए को पकड़ने के लिए उसके बाल, खून के धब्बे और पैरों के निशान के नमूने लिए। उन्होंने बताया, “तेंदुए को पकड़ने के प्रयास में इलाके और उसके आसपास बीस बड़े पिंजरे भी लगाए गए हैं।”

तमिलनाडु: मंदिर की हथिनी के हमले में दो लोगों की मौत

तुतुकोडी, 18 नवंबर (भाषा) तुतुकोडी के निकट तिरुचेंदूर सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर की एक हथिनी ने सोमवार को मंदिर के रखवाले और एक अन्य व्यक्ति पर हमला कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि हमले में दोनों लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हथिनी ने किन परिस्थितियों में हमला किया, इसका पता अभी नहीं चल पाया है।

मृतकों में से एक ‘कावड़ी’ (सहायक) और दूसरा उसका रिश्तेदार था। वन विभाग के अधिकारी ने बताया, “पशु चिकित्सकों की हमारी टीम घटना की जांच कर रही है। यह 26 वर्षीय हथिनी आमतौर पर शांत रहती थी।” उन्होंने बताया कि हथिनी अब सामान्य व्यवहार कर रही है। हथिनी काफी समय से मंदिर में थी और उसके अचानक हिंसक व्यवहार का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। 

तमिलनाडु के इरोड में हाथी ने किसान को कुचलकर मार डाला

तमिलनाडु के इरोड जिले में सत्यमंगलम बाघ अभयारण्य (एसटीआर) में एक जंगली हाथी ने 55 वर्षीय एक किसान को कुचलकर मार डाला। वन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान मारन के रूप में हुई है, जो गुथियालाथुर जंगल के पास बैरामरथोटी गांव का निवासी था।

अधिकारियों के मुताबिक, मारन अपने खेतों में मक्के की खेती करता था। उन्होंने बताया कि फसल को जंगली जानवरों, खासतौर पर जंगली सूअर और हाथियों से बचाने के लिए मारन अक्सर रात में अपने खेत पर ही रुकता था। अधिकारियों के अनुसार, रविवार रात लगभग 10.45 बजे एक जंगली हाथी मारन के खेत में घुसा।

उन्होंने बताया कि मारन ने हाथी को भगाने की कोशिश की, लेकिन उसने मारन पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक, घटना के बाद हाथी इलाके से भाग गया। उन्होंने बताया कि चीख-पुकार सुनकर आसपास के किसान घटनास्थल पर पहुंचे और वहां मारन का शव पाया। उन्होंने वन अधिकारियों और कदंबूर पुलिस को घटना की सूचना दी।

अधिकारियों के अनुसार, पुलिस और वन कर्मियों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और मारन के शव को पोस्टमार्टम के लिए सत्यमंगलम के सरकारी अस्पताल भेजा। उन्होंने बताया कि वन अधिकारियों और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, स्थानीय प्राधिकारियों ने किसानों से हाथियों के आतंक वाले क्षेत्रों में फसलों की रखवाली करते समय सावधानी बरतने का आग्रह किया है।

Web Title: Bengaluru Leopards Why wild animals violent Woman dies in leopard attack 3 killed angry elephant Tiruchendur and Erode

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे