बेंगलुरु: 'अजान' के समय दुकान में गाना बजाने को लेकर हुई मारपीट, बहस के बाद युवकों ने कर दिया हमला, देखिए

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: March 18, 2024 02:03 PM2024-03-18T14:03:08+5:302024-03-18T14:05:18+5:30

बेंगलुरु में सिद्दन्ना लेआउट के पास कल शाम 'अज़ान' के समय लोगों के एक समूह और एक दुकानदार के बीच उस समय बहस हो गई जब एक दुकानदार ने ज़ोर से गाना बजा दिया।

Bengaluru fight broke out in a shop over playing a song during Azaan video viral | बेंगलुरु: 'अजान' के समय दुकान में गाना बजाने को लेकर हुई मारपीट, बहस के बाद युवकों ने कर दिया हमला, देखिए

पूरी घटना दुकान की सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई

Highlights 'अजान' के समय दुकान में गाना बजाने को लेकर हुई मारपीटपूरी घटना दुकान की सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गईहलासुरू गेट पुलिस सीमा में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में  'अज़ान' के समय दुकान में गाना बजाने के लिए हुई मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। दरअसल  बेंगलुरु में सिद्दन्ना लेआउट के पास कल शाम 'अज़ान' के समय लोगों के एक समूह और एक दुकानदार के बीच उस समय बहस हो गई जब एक दुकानदार ने ज़ोर से गाना बजा दिया। 

इससे भड़के  कुछ मुस्लिम युवकों ने दुकानदार से सवाल किया और बहस शुरू हो गई। बहस के बाद युवकों ने  दुकानदार को पीट दिया। ये पूरी घटना दुकान की सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। बेंगलुरु पुलिस ने कहा है कि  हलासुरू गेट पुलिस सीमा में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, और पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए काम कर रही है।

बता दें कि नमाज को लेकर को लेकर मारपीट और विवाद के मामले हाल के दिनों में काफी बढ़े हैं। हाल ही में अहमदाबाद में गुजरात विश्वविद्यालय के छात्रावास में नमाज अदा करने को लेकर विभिन्न देशों के छात्रों पर कथित तौर पर व्यक्तियों के एक समूह ने हमला किया, जिसके बाद बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया और अन्य की तलाश कर रही है।

बता दें कि गुजरात विश्वविद्यालय में अफगानिस्तान, ताजिकिस्तान, श्रीलंका और अफ्रीका के छात्रों समेत लगभग 300 विदेशी छात्र पढ़ते हैं। विश्वविद्यालय के ए-ब्लॉक छात्रावास में लगभग 75 विदेशी छात्र रहते हैं, जहां यह घटना हुई। करीब 20-25 लोग छात्रावास परिसर में घुसे और विदेशी छात्रों के वहां नमाज पढ़ने पर आपत्ति जताई और उन्हें मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए कहा। इसको लेकर उनके बीच बहस हो गई, छात्रों पर हमला व पथराव किया गया।

इससे पहले सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर दिल्ली पुलिस के एक कॉन्सटेबल ने एक व्यक्ति को लात मार दी थी जिसके बाद काफी विवाद हुआ था। इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने अपने जवान को निलंबित कर दिया था।

Web Title: Bengaluru fight broke out in a shop over playing a song during Azaan video viral

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे