बेंगलुरु में इंजीनियर ने की गर्लफ्रेंड की हत्या, 17 बार चाकू घोंपा; अब फरार

By अंजली चौहान | Updated: June 9, 2025 15:20 IST2025-06-09T15:16:33+5:302025-06-09T15:20:29+5:30

Bengaluru Murder: कर्नाटक के बेंगलुरु में शुक्रवार को एक 25 वर्षीय व्यक्ति ने एक विवाहित महिला की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Bengaluru Engineer killed his girlfriend stabbed her 17 times now absconding | बेंगलुरु में इंजीनियर ने की गर्लफ्रेंड की हत्या, 17 बार चाकू घोंपा; अब फरार

बेंगलुरु में इंजीनियर ने की गर्लफ्रेंड की हत्या, 17 बार चाकू घोंपा; अब फरार

Bengaluru Murder: बेंगलुरु के एक OYO होटल में सनसनीखेज वारदात ने सब को हिला कर रखा दिया है। जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी गर्लफ्रेंड को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस का कहना है कि शहर के पूर्णा प्रजना लेआउट में एक होटल के कमरे में 33 वर्षीय महिला हरिनी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। एक रिपोर्ट के अनुसार, उसके कथित प्रेमी, 25 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर यशस ने उसे 17 बार चाकू घोंपा था, जो अब फरार है।

सुब्रमण्यपुरा पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि हरिनी खुद को रिश्ते से दूर करने की कोशिश कर रही थी, जिसके कारण कथित तौर पर आरोपी का हिंसक गुस्सा फूट पड़ा। 

डीसीपी (दक्षिण) लोकेश बी जगलासर ने कहा, "वह रिश्ता खत्म करना चाहती थी और यही वजह है कि हत्या की गई।"

कथित तौर पर दो बच्चों की मां हरिनी भी रिश्ते को लेकर पारिवारिक दबाव का सामना कर रही थी। पुलिस ने कहा कि उसने हत्या से कुछ समय पहले यशस से रिश्ता तोड़ने का इरादा जताया था।

6 जून की रात को हत्या

हत्या 6 जून की रात को OYO होटल में हुई। यह बात तब प्रकाश में आई जब होटल के कर्मचारियों ने कमरे के लंबे समय तक बंद रहने की चिंता में अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सुब्रमण्यपुरा पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया है और केंगेरी के रहने वाले यशस की तलाश की जा रही है।

बता दें कि शहर को झकझोर देने वाले एक अन्य मामले में पुलिस ने अनेकल तालुक में एक व्यक्ति को अपनी पत्नी का कथित तौर पर सिर काटने के आरोप में गिरफ्तार किया। 26 वर्षीय आरोपी शंकर को चंदपुरा-अनेकल रोड पर हीलालिगे गांव के पास स्कूटर चलाते समय रोका गया - उसकी पत्नी का कटा हुआ सिर फुटबोर्ड पर रखा हुआ था।

Web Title: Bengaluru Engineer killed his girlfriend stabbed her 17 times now absconding

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे