Bengaluru: मुख्य आरक्षक टिप्पन्ना ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की?, सुसाइड नोट में पत्नी और ससुर पर अत्याचार-उत्पीड़न का आरोप लगाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 15, 2024 06:03 IST2024-12-15T06:02:17+5:302024-12-15T06:03:00+5:30

Bengaluru: आत्महत्या की यह घटना हाल ही में बेंगलुरु में एक इंजीनियर के आत्महत्या किये जाने के मामले के बाद हुई है।

Bengaluru Chief constable Tippanna committed suicide jumping train suicide note accused wife and father-in-law torture and harassment | Bengaluru: मुख्य आरक्षक टिप्पन्ना ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की?, सुसाइड नोट में पत्नी और ससुर पर अत्याचार-उत्पीड़न का आरोप लगाया

सांकेतिक फोटो

Highlightsएक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच जारी है।सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक काम करके घर लौटा था।परिवार द्वारा उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर ली थी। 

 

 

 

 

 

Bengaluru:बेंगलुरु के बायप्पनहल्ली में शुक्रवार की रात पुलिस के एक मुख्य आरक्षक ने कथित तौर पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हुलीमावु पुलिस थाने में तैनात टिप्पन्ना (33) जब अपनी शिफ्ट पूरी करके घर लौटे तो यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि उनके और उनकी पत्नी के बीच "गर्मागर्म बहस" हुई, जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि टिप्पन्ना ने कन्नड़ में लिखा एक पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने पत्नी और ससुर पर अत्याचार एवं उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

कथित नोट में उन्होंने दावा किया कि 12 दिसंबर को शाम 7:26 बजे उनके ससुर ने उन्हें धमकी दी थी कि वह या तो मर जाए या फिर उसे मार दिया जाए ताकि उनकी बेटी शांति से रह सके। पुलिस के अनुसार टिप्पन्ना की शादी 2021 में हुई थी और उसके कोई बच्चे नहीं थे। घटना वाले दिन वह सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक काम करके घर लौटा था।

पुलिस ने बताया कि पत्नी से विवाद के बाद वह घर से निकल गया और आत्महत्या कर ली। टिप्पन्ना की पत्नी और ससुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और आपराधिक धमकी सहित बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच जारी है। आत्महत्या की यह घटना हाल ही में बेंगलुरु में एक इंजीनियर के आत्महत्या किये जाने के मामले के बाद हुई है। उसने अपनी अलग रह रही पत्नी और उसके परिवार द्वारा उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर ली थी। 

Web Title: Bengaluru Chief constable Tippanna committed suicide jumping train suicide note accused wife and father-in-law torture and harassment

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे