बेलगावीः 24 वर्षीय युवक की रेल पटरी पर मिली लाश, अंतर धार्मिक प्रेम प्रसंग का मामला
By भाषा | Updated: October 3, 2021 15:51 IST2021-10-03T15:32:13+5:302021-10-03T15:51:41+5:30
कर्नाटक के बेलगावी जिले के खानापुर में जिस व्यक्ति की 28 सितंबर को सिरकटी लाश मिली थी, उसकी पहचान लोगों ने अरबाज आफ्ताब मुल्ला के तौर पर की है।

रेलवे पुलिस ने प्रकरण को बेलगावी जिला पुलिस को हस्तांतरित कर दिया है।
बेलगावीः कर्नाटक के बेलगावी जिले के खानापुर में 24 वर्षीय युवक की रेल पटरी पर मिली लाश को लेकर आशंका जताई जा रही है अंतर धार्मिक प्रेम प्रसंग होने की वजह से उसकी हत्या की गई है।
खानापुर में जिस व्यक्ति की 28 सितंबर को सिरकटी लाश मिली थी, उसकी पहचान लोगों ने अरबाज आफ्ताब मुल्ला के तौर पर की है। खबर है कि उसका दूसरी धर्म की युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने भारतीय दंड संहिता की धारा-302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है।
यह कहा जा रहा है कि मृतक का दूसरे धर्म की महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। हम इस कोण से भी इस मामले की जांच कर रहे हैं।’’ अधिकारी ने कहा कि मुल्ला रोजाना खानापुर और बेलगावी के बीच काम के सिलसिले में यात्रा करता था।
उन्होंने बताया कि मृतक की मां नजीमा शेख ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या उस महिला के परिवारवालों और रिश्तेदारों ने की है जिससे उनके बेटे का प्रेम प्रसंग चल रहा था। शेख ने बेलगावी में पत्रकारों को बताया कि कुछ दिन पहले ‘बिरजी’ और ‘महाराज’ सहित अन्य लोगों ने उनके बेटे को लड़की से दूर रहने की धमकी दी थी लेकिन उसने उसपर ध्यान नहीं दिया।
शेख ने बताया कि उन्होने लड़की की मां से भी बात की थी और अपनी बेटी को रोकने के लिए कहा था लेकिन उनका बेटा और युवती नहीं माने। इस मामले की शुरुआत में जांच कर रही रेलवे पुलिस ने प्रकरण को बेलगावी जिला पुलिस को हस्तांतरित कर दिया है।