Begusarai Crime News: शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रुपेश कुमार से 20 करोड़ की रंगदारी, नहीं दिया तो हॉस्पिटल में इतना बम मारेंगे, धुआं-धुआं होगा इलाका

By एस पी सिन्हा | Published: December 22, 2023 06:53 PM2023-12-22T18:53:43+5:302023-12-22T18:54:37+5:30

Begusarai Crime News: बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने शहर के चर्चित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रुपेश कुमार से 20 करोड़ रंगदारी की मांग कर हड़कंप मचा दिया है।

Begusarai Crime News 20 crore extortion money Pediatrician Dr. Rupesh Kumar if not paid then so many bombs will be thrown hospital that area will be filled smoke | Begusarai Crime News: शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रुपेश कुमार से 20 करोड़ की रंगदारी, नहीं दिया तो हॉस्पिटल में इतना बम मारेंगे, धुआं-धुआं होगा इलाका

सांकेतिक फोटो

Highlightsडिमांड पूरी नहीं हुई तो समूचे हॉस्पिटल में इतना बम मारेंगे कि इलाका धुआं-धुआं हो जाएगा। डॉक्टर रुपेश कुमार को रजिस्टर्ड डाक से धमकी भरा पत्र भेजा है।बेगूसराय एसपी से मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Begusarai Crime News: बिहार में एकबार फिर से डॉक्टरों में खौफ का माहौल कायम होने लगा है। दरअसल, बेखौफ अपराधियों के द्वरा डॉक्टरों से रंगदारी मांगे जाने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने शहर के चर्चित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रुपेश कुमार से 20 करोड़ रंगदारी की मांग कर हड़कंप मचा दिया है।

अपराधियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर डिमांड पूरी नहीं हुई तो समूचे हॉस्पिटल में इतना बम मारेंगे कि इलाका धुआं-धुआं हो जाएगा। बताया जाता है कि डॉक्टर रुपेश कुमार को रजिस्टर्ड डाक से धमकी भरा पत्र भेजा है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को आईएमए के सचिव डॉ. रंजन कुमार चौधरी के नेतृत्व में पीड़ित डॉक्टर डॉ. रुपेश कुमार समेत अन्य डॉक्टर ने बेगूसराय एसपी से मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार लगाई है। एसपी के आदेश पर केस दर्ज करने के बाद टाउन थाने की पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि बलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले एक अपराधी ने निबंधित डाक से रंगदारी का पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि ‘डॉक्टर रुपेश कुमार 8 दिन के अंदर 20 करोड़ रूपया रंगदारी टैक्स दे दो। नहीं तो नौवें दिन से खेल चालू हो जाएगा। तुम्हारे क्लिनिक को भी बम से ध्वस्त कर दिया जाएगा।’

पीड़ित डॉक्टर रुपेश कुमार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर करीब तीन बजे स्पीड पोस्ट के माध्यम से उनके पास धमकी भरा पत्र पहुंचा, लेकिन वह पत्र स्टाफ ने रिसीव किया था। शाम में पेशेंट देखने के बाद जब स्टाफ ने उन्हें पत्र दिया तो उसे पढ़कर डॉक्टर के पैरों तले जमीन खीसक गई।

उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद उन्होंने एसपी से मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार लगाई है। पूरे मामले पर आईएमए के सचिव डॉ रंजन कुमार चौधरी ने कहा कि एसपी योगेंद्र कुमार से आईएमए का प्रतिनिधिमंडल मिलकर मामले की जानकारी दी है।

पत्र में लिखा हुआ है कि मैं ठाकुर गैंग, 3 दिन के अंदर रुपए नहीं दोगे तो क्लीनिक को बम से उड़ा दिया जाएगा। एसपी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच के लिए टीम गठित की गई है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है।

Web Title: Begusarai Crime News 20 crore extortion money Pediatrician Dr. Rupesh Kumar if not paid then so many bombs will be thrown hospital that area will be filled smoke

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे