VIDEO: हत्या से पहले मूसेवाला की एसयूवी का दो कारें पीछा करती दिखीं, 30 राउंड चलाई गई थी गोलियां, 8 गोली लगने से हुई थी गायक की मौत

By अनिल शर्मा | Published: May 30, 2022 08:58 AM2022-05-30T08:58:49+5:302022-05-30T10:35:51+5:30

पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने डॉक्टर्स के हवाले से बताया है कि सिद्धू मूसेवाला को तकरीबन 8 गोलियां लगी थीं । वहीं मनसा अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ रंजीत राय ने बताया कि उन्हें मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था।

Before murder two cars were seen chasing Moose wala SUV 30 rounds fired 8 bullets killed singer | VIDEO: हत्या से पहले मूसेवाला की एसयूवी का दो कारें पीछा करती दिखीं, 30 राउंड चलाई गई थी गोलियां, 8 गोली लगने से हुई थी गायक की मौत

VIDEO: हत्या से पहले मूसेवाला की एसयूवी का दो कारें पीछा करती दिखीं, 30 राउंड चलाई गई थी गोलियां, 8 गोली लगने से हुई थी गायक की मौत

Highlightsइस वीडियो फुटेज को समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किया गया है।सिद्धू मूसेवाला पर हमला शाम करीब साढ़े पांच बजे हुआ सिद्धू मूसेवाला पर सामने से 30 गोलियां दागी गई थीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी

चंडीगढ़ः पंजाब के गायक-राजनेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या करने से कुछ देर पहले, उनकी एसयूवी का दो कारों द्वारा पीछा करते देखा गया है। हत्या के बाद खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज में दो कारें गायक की एसयूवी का मनसा जिले में घर से निकलने के तुरंत बाद उनका पीछा करती दिख रही हैं। 

क्लिप में दो सफेद कारें पीछा करता दिखाई दे रही हैं - एक एसयूवी और एक सेडान। सिद्धू मूसेवाला की काले रंग की एसयूवी जैसे ही गुजरती है उनके पीछे दो सफेद कारें पीछा करतीं नजर आ रही हैं। दोनों गाड़ियां तेज गति में होती हैं। गाड़ी में बैठे लोग मोड़ पर भी अपनी गाड़ी की रफ्तार धीमी नहीं करते हैं ताकि मूसेवाला की गाड़ी पर से उनकी नजरें ओझल ना हों। 

इस वीडियो फुटेज को समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि सिद्धू मूसेवाला पर हमला शाम करीब साढ़े पांच बजे हुआ और गायक की एसयूवी को दो वाहनों ने रोका था। पुलिस के मुताबिक,  एसयूवी में मूसेवाला के साथ उनके चचेरे भाई गुरप्रीत सिंह और दोस्त गुरविंदर सिंह मौजूद थे जो मानसा के जवाहरके गांव जा रहे थे।

राज्य पुलिस ने कहा कि गायक की गाड़ी पर तीस राउंड गोलियां चलाई गईं। उन्हें "मौके से 9 मिमी और .315 बोर के लगभग 30 खाली राउंड बरामद हुए हैं।" पुलिस हत्या में एके 47 के इस्तेमाल की भी आशंका जता रही है। पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने डॉक्टर्स के हवाले से बताया है कि सिद्धू मूसेवाला को तकरीबन 8 गोलियां लगी थीं । वहीं मनसा अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ रंजीत राय ने बताया कि उन्हें मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था।

इस बीच गोली लगने के बाद का भी वीडियो सामने आया है जिसमें मूसेवाला की गाड़ी के शीशे पर गोलियों के निशान देखे जा सकते हैं। घटना के बाद गाड़ी के पास कई लोगों को देखा जा सकता है। कई लोग इसका वीडियो भी बनाते दिखाई दिए। गाड़ी खुद मूसेवाला चला रहे थे और उनके बगल में एक शख्स और पीछे एक व्यक्ति बैठा था। गोली लगने के बाद मूसेवाला सीट से नीचे गिरे पड़े दिखाई दे रहे हैं। वहीं बगल का व्यक्ति लहूलुहान दिखाई दे रहा है। वह अपना एक हाथ को दबाए दिखाई दे रहा है जिसमें शायद गोली लगी हो। 

28 वर्षीय रैपर की कांग्रेस में शामिल होने के महीनों बाद रविवार शाम को हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या - पुलिस द्वारा अंतर-गिरोह रंजीश से जुड़ी बताई जा रही हैं। घटना के बाद पंजाब में राजनीतिक संघर्ष को जन्म दे दिया है। कांग्रेस इसको लेकर लगातार पंजाब की भगवंत मान सरकार पर हमलावर है। वह सीएम के इस्तीफे की मांग कर रही हैं। क्योंकि मूसेवाला की पंजाब सरकार द्वारा सुरक्षा हटाए जाने के एक दिन बाद ही उनकी हत्या कर दी गई।

 

Web Title: Before murder two cars were seen chasing Moose wala SUV 30 rounds fired 8 bullets killed singer

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे