बस्तीः जिसने जन्म दिया उसे ही मारा?, बेटे कमलेश और कौशल ने जमीन के लिए मां और बहन को जिंदा जलाया, 9 के खिलाफ केस दर्ज
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 6, 2024 06:15 IST2024-12-06T06:15:00+5:302024-12-06T06:15:47+5:30
Basti: पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि पुलिस को मिली सूचना के आधार पर एक मकान से दो महिलाओं के जले हुए शव पाये गये थे।

सांकेतिक फोटो
Basti: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में जमीन को लेकर विवाद में दो भाइयों ने अपनी मां और बहन को कथित तौर पर जिंदा जला दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में सात लोगों को नामजद कर नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पुलिस ने कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेठा गांव में बुधवार को एक घर के अंदर से दो महिलाओं के झुलसे हुए शव बरामद किये। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान गोदावरी (55) और उनकी बेटी सौम्या (26) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में गोदावरी के बेटे कमलेश और कौशल तथा एक रिश्तेदार करुणाकर समेत सात लोगों को नामजद करते हुए नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, ऐसा आरोप लगाया गया कि कमलेश और कौशल ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमीन को लेकर विवाद में गोदावरी व सौम्या की हत्या की।
पुलिस ने बताया कि गोदावरी के दामाद बबलू दुबे का कहना है कि उसके ससुर की कैंसर से पहले ही मौत हो चुकी है और मरने से पहले उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी गोदावरी और बेटी सौम्या को कुछ जमीन दी थी हालांकि बाकी जमीन दोनों बेटों के नाम भी की थी। दुबे ने पुलिस को बताया कि पिता के मरने के बाद जब कमलेश और कौशल को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया तथा जमीन उनके नाम करने के लिए दबाव बनाया। उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले मुकदमा दर्ज हुआ था और बृहस्पतिवार को अदालत में गोदावरी और सौम्या की गवाही होनी थी।
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि पुलिस को मिली सूचना के आधार पर एक मकान से दो महिलाओं के जले हुए शव पाये गये थे। उन्होंने बताया कि मामले की जांच में फोरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है और शवों को पोस्टमार्टम लिए भेज दिया गया। चौधरी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।