बस्तीः फांसी से लटकते पाए गए दारोगा की पत्नी और बेटे का शव, घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं लगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 7, 2022 15:01 IST2022-09-07T15:00:38+5:302022-09-07T15:01:14+5:30

बस्ती कोतवाली की कंपनी बाग पुलिस चौकी के प्रभारी पद पर तैनात दारोगा रिजवान अली की पत्नी रईसा (32 वर्ष) और बेटे शोएब (10 वर्ष) के शव खोरहवा गांव में किराये के मकान में रोशनदान पर फांसी के फंदे से लटकते पाए गए।

Basti daroga wife and son Ka shav found hang cause incident was not immediately up police | बस्तीः फांसी से लटकते पाए गए दारोगा की पत्नी और बेटे का शव, घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं लगा

इरफान के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग वहां आए। सूचना पाकर दारोगा रिजवान अली भी मौके पर पहुंचे।

Highlightsचौकी प्रभारी के साथ रहकर कोचिंग करने वाला छोटा भाई इरफान देर रात कहीं से लौटा तो कमरे का दरवाजा बंद मिला। कमरे की खुली खिड़की से झांकने पर उसे रईसा और शोएब रोशनदान में लगे फांसी के फंदे से लटकते दिखे।इरफान के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग वहां आए। सूचना पाकर दारोगा रिजवान अली भी मौके पर पहुंचे।

बस्तीः बस्ती जिले में एक दारोगा की पत्नी और बेटे के शव फांसी से लटकते पाए गए। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बस्ती कोतवाली की कंपनी बाग पुलिस चौकी के प्रभारी पद पर तैनात दारोगा रिजवान अली की पत्नी रईसा (32 वर्ष) और बेटे शोएब (10 वर्ष) के शव खोरहवा गांव में किराये के मकान में रोशनदान पर फांसी के फंदे से लटकते पाए गए।

सूत्रों के अनुसार, चौकी प्रभारी के साथ रहकर कोचिंग करने वाला छोटा भाई इरफान देर रात कहीं से लौटा तो कमरे का दरवाजा बंद मिला। कमरे की खुली खिड़की से झांकने पर उसे रईसा और शोएब रोशनदान में लगे फांसी के फंदे से लटकते दिखे।

इरफान के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग वहां आए। सूचना पाकर दारोगा रिजवान अली भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं लग सका है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं और मामले की जांच की जा रही है।

उप्र : झाड़ी से दो युवकों के शव बरामद, ट्रेन से गिरने की आशंका

अमेठी जिले के फुरसतगंज रेलवे स्टेशन के पास कथित रूप से चलती ट्रेन से गिरने से दो युवकों की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडेय ने बुधवार को बताया कि रायबरेली-अमेठी रेलखंड पर स्थित फुरसतगंज रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह कुछ ग्रामीणों ने झाड़ियों में दो युवकों के शव और एक अन्य युवक को गंभीर रूप से घायल हालत में देखकर पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृत युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। उनकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पांडे ने बताया कि यह घटना मंगलवार की बतायी जा रही है। उन्होंने बताया कि आशंका है कि वे युवक प्रतापगढ़ से दिल्ली जा रही पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरे थे लेकिन अंधेरा होने के कारण झाड़ियों में कोई उन्हें देख नहीं पाया। आज सुबह ग्रामीणों ने उन्हें देखकर पुलिस को सूचना दी।

Web Title: Basti daroga wife and son Ka shav found hang cause incident was not immediately up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे