टीटीई ने चलती ट्रेन से सेना के जवान को दिया धक्का, रेलगाड़ी के नीचे आने से दायीं टांग कटी, अस्पताल में भर्ती, जानिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 17, 2022 21:49 IST2022-11-17T21:48:13+5:302022-11-17T21:49:03+5:30

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वित्त प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि मामले से जुड़े सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। आरोपी टीटीई अब भी फरार है।

Bareilly TTE pushed army soldier moving train right leg cut amputated coming admitted to hospital up police condition critical | टीटीई ने चलती ट्रेन से सेना के जवान को दिया धक्का, रेलगाड़ी के नीचे आने से दायीं टांग कटी, अस्पताल में भर्ती, जानिए

सोनू चलती ट्रेन से नीचे गिर गया और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी दाहिनी टांग कट गई।

Highlightsलापता आरोपी टीटीई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सोनू नामक सैनिक को डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से धक्का दे दिया। सोनू चलती ट्रेन से नीचे गिर गया और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी दाहिनी टांग कट गई।

बरेलीः बरेली रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार को कथित रूप से टिकट निरीक्षक (टीटीई) द्वारा चलती ट्रेन से धक्का दिए जाने से सेना के जवान की एक टांग रेलगाड़ी के नीचे आने से कट गई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। गंभीर रूप से जख्मी सैनिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वारदात के बाद से लापता आरोपी टीटीई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वित्त प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि मामले से जुड़े सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। आरोपी टीटीई अब भी फरार है।

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक यह घटना आज सुबह प्लेटफार्म नंबर दो पर घटित हुई, जब सुपन बोरे नामक एक टीटीई ने टिकट को लेकर हुई आपसी बहस के बाद सोनू नामक सैनिक को डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से धक्का दे दिया। सोनू चलती ट्रेन से नीचे गिर गया और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी दाहिनी टांग कट गई।

उसे मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जाती है घटना के बाद कुछ अन्य यात्रियों ने आरोपी टीटी के साथ कथित रूप से मारपीट की। राजकीय रेलवे पुलिस के थाना अध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी टीटीई के खिलाफ हत्या के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। उसकी तलाश की जा रही है। 

Web Title: Bareilly TTE pushed army soldier moving train right leg cut amputated coming admitted to hospital up police condition critical

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे