बरेलीः रात 12 बजे रूपवती जा रही थी घर, तभी पीछे से आए मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों दे दनादन मारी गोली, बारातघर के पास ठेला लगाने को लेकर विवाद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 17, 2024 17:58 IST2024-11-17T17:57:30+5:302024-11-17T17:58:14+5:30

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी आ गए तथा मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

Bareilly Rupwati going home 12 o'clock night when two assailants riding motorcycle came behind shot dead dispute over placing cart near wedding procession | बरेलीः रात 12 बजे रूपवती जा रही थी घर, तभी पीछे से आए मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों दे दनादन मारी गोली, बारातघर के पास ठेला लगाने को लेकर विवाद

सांकेतिक फोटो

Highlightsमगर इलाज शुरू होने से पहले ही रूपवती ने दम तोड़ दिया। अब तक की जानकारी में पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है।परिवार के ही कुछ लोगों से विवाद था। बहरहाल, मामले की जांच की जा रही है। 

बरेलीः उत्तर प्रदेश में बरेली शहर के बारादरी क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार युवकों ने एक महिला की सरेराह कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर क्षेत्र) मानुष पारीक ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि शनिवार रात लगभग 12 बजे रूपवती (45) नामक महिला अपने घर जा रही थी, तभी पीछे से आए मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उसकी पीठ पर दो गोलियां मार दीं। उन्होंने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी आ गए तथा मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

मगर इलाज शुरू होने से पहले ही रूपवती ने दम तोड़ दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने घटना स्थल पर रास्ता जाम कर दिया तथा अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नाराज लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम खुल सका। पारीक ने बताया कि अब तक की जानकारी में पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि बारादरी के संजय नगर की रहने वाली रूपवती का घर एक बारातघर के पास है और वह व उसका बेटा खाने पीने के सामान का ठेला लगाते थे। उनके मुताबिक, बारातघर के पास ठेला लगाने को लेकर रूपवती का अपने ही परिवार के ही कुछ लोगों से विवाद था। बहरहाल, मामले की जांच की जा रही है। 

Web Title: Bareilly Rupwati going home 12 o'clock night when two assailants riding motorcycle came behind shot dead dispute over placing cart near wedding procession

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे