Bareilly Crime News: पुलिस के सामने अजीब केस, स्मैक की तस्करी में शौहर गया जेल, बीवी ने दूसरी शादी कर धंधा जारी रखा, काशीपुर से लेकर बरेली तक जाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 29, 2023 04:33 PM2023-12-29T16:33:26+5:302023-12-29T16:34:08+5:30

Bareilly Crime News: बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपी महिला रेशमा पहले अपना कारोबार उत्तराखंड के काशीपुर में करती थी।

Bareilly Crime News Strange case police husband goes to jail for smuggling smack wife continues business second marriage network from Kashipur to Bareilly | Bareilly Crime News: पुलिस के सामने अजीब केस, स्मैक की तस्करी में शौहर गया जेल, बीवी ने दूसरी शादी कर धंधा जारी रखा, काशीपुर से लेकर बरेली तक जाल

सांकेतिक फोटो

Highlightsरेशमा की शादी अजहर से हुई जिसके बाद उसने यहां स्मैक का कारोबार शुरू कर दिया। रेशमा ने रिफाकत से शादी कर ली और साथ मिलकर तस्करी करने लगे।फतेहगंज पश्चिम की पुलिस ने बृहस्पतिवार को रेशमा और उसके पति रिफाकत को गिरफ्तार किया।

Bareilly Crime News: स्मैक की तस्करी के आरोप में शौहर के जेल जाने के बाद बीवी ने दूसरी शादी की और दूसरे शौहर के साथ मिलकर स्मैक तस्करी का धंधा जारी रखा। पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार कर लिया है। बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपी महिला रेशमा पहले अपना कारोबार उत्तराखंड के काशीपुर में करती थी।

रेशमा की शादी अजहर से हुई जिसके बाद उसने यहां स्मैक का कारोबार शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि जब अजहर स्मैक तस्करी के आरोप में जेल चला गया तो रेशमा का संबंध फतेहगंज पश्चिमी के शातिर तस्कर रिफाकत से हो गया। रेशमा ने रिफाकत से शादी कर ली और साथ मिलकर तस्करी करने लगे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फतेहगंज पश्चिम की पुलिस ने बृहस्पतिवार को रेशमा और उसके पति रिफाकत को गिरफ्तार किया। अदालत ने आज उन्हें जेल भेज दिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को दबिश देकर मोहल्ला सराय कस्बा से रिफाकत और रेशमा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2.67 लाख रुपये मूल्य का 23 ग्राम स्मैक बरामद किया था।

रेशमा और रिफाकत के खिलाफ फतेहगज पश्चिमी थाने में नौ, थाना बारादरी में तीन, थाना काशीपुर (उत्तराखण्ड) में छह और थाना बनबसा, जिला चम्पावत (उत्तराखण्ड) में दो मामले दर्ज हैं। पूछताछ में तस्कर दंपति ने बताया कि वे उत्तराखंड से स्मैक खरीदकर लाते हैं और स्थानीय बाजार में फुटकर में जगह-जगह इसे बेचते हैं।

Web Title: Bareilly Crime News Strange case police husband goes to jail for smuggling smack wife continues business second marriage network from Kashipur to Bareilly

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे