Bareilly: 4 वर्षीय बच्ची की हत्या?, ताई और तांत्रिक अरेस्ट, बोरवेल के पास बोरी में रखा गया मिस्टी का शव बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 28, 2024 19:51 IST2024-10-28T19:50:58+5:302024-10-28T19:51:57+5:30

Bareilly: पुलिस ने बताया कि मिस्टी की ताई सावित्री ने किसी को भी अपने घर में प्रवेश करने की अनुमति देने से मना कर दिया था जिसके बाद उसकी गतिविधियां ‘‘संदिग्ध’’ पाई गईं।

Bareilly 4 year old girl murdered Tai and Tantrik arrested, Misty's body kept in a sack near borewell recovered | Bareilly: 4 वर्षीय बच्ची की हत्या?, ताई और तांत्रिक अरेस्ट, बोरवेल के पास बोरी में रखा गया मिस्टी का शव बरामद

सांकेतिक फोटो

Highlightsपरिजनों ने इज्जत नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की जांच की। सावित्री के घर पर छापा मारा और बोरवेल के पास मिस्टी का शव बरामद किया।

Bareilly: बरेली जिले में इज्जत नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में तांत्रिक क्रिया के लिए चार वर्षीय एक बच्ची की हत्या करने के आरोप में उसकी ताई और एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकरियों ने बताया कि चार वर्षीय बच्ची मिस्टी के परिवार ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही की और बच्ची की ताई के घर से उसका शव बरामद किया। उन्होंने बताया कि मिस्टी शिकारपुर चौधरी गांव स्थित अपने घर से शनिवार को लापता हो गई थी, जिसके बाद उसके परिजनों ने इज्जत नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस ने बताया कि मिस्टी की ताई सावित्री ने किसी को भी अपने घर में प्रवेश करने की अनुमति देने से मना कर दिया था जिसके बाद उसकी गतिविधियां ‘‘संदिग्ध’’ पाई गईं। उसने बताया कि पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की जांच की। पुलिस ने सावित्री के घर पर छापा मारा और बोरवेल के पास एक बोरी में रखा गया मिस्टी का शव बरामद किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सावित्री और उसके चचिया ससुर एवं तांत्रिक गंगा राम ने ‘‘काले जादू से जुड़े अनुष्ठानों’’ के लिए बच्ची की हत्या की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Web Title: Bareilly 4 year old girl murdered Tai and Tantrik arrested, Misty's body kept in a sack near borewell recovered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे