बारामुलाः शराब की दुकान पर हमले के दो आरोपी आतंकी थाने से फरार, चार पुलिसकर्मी निलंबित, हाई अलर्ट जारी कर तलाश तेज

By सुरेश एस डुग्गर | Published: April 5, 2023 03:38 PM2023-04-05T15:38:48+5:302023-04-05T15:39:50+5:30

बारामुला में पुलिस हिरासत से लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी फरार हो गए हैं। फरार होने वाले आतंकियों के नाम मारूफ नजीर सोलेह और शाहिद शौकत बाला हैं।

Baramulla Two terrorists accused liquor shop attack absconding police station four policemen suspended search intensifies issuing high alert | बारामुलाः शराब की दुकान पर हमले के दो आरोपी आतंकी थाने से फरार, चार पुलिसकर्मी निलंबित, हाई अलर्ट जारी कर तलाश तेज

file photo

Highlightsबारामुला में शराब की दुकान पर हुए हमले की वारदात में लिप्त थे।आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहे थे।शराब की दुकान को निशाना बनाकर  ग्रेनेड फेंका था।

जम्‍मूः उत्‍तरी कश्‍मीर में बारामुला जिले के थाने से वे दो आतंकी फरार हो गए हैं जिन्‍हें एक शराब की दुकान पर ग्रनेड हमला करने के आरोप में पकड़ा गया था। इस फरारी के बाद चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और हाई अलर्ट जारी कर तलाश तेज की गई है। 

 

पुलिस ने बताया कि बारामुला में पुलिस हिरासत से लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी फरार हो गए हैं। फरार होने वाले आतंकियों के नाम मारूफ नजीर सोलेह और शाहिद शौकत बाला हैं। फरार होने वाले दोनों आतंकी बारामुला में शराब की दुकान पर हुए हमले की वारदात में लिप्त थे।

पुलिस ने इन दोनों आतंकियों को गिरफ्तार किया था और जांच में पता चला कि ये दोनों आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहे थे। 17 मई 2022 को आतंकियों ने बारामुला के दीवान बाग में एक शराब की दुकान को निशाना बनाकर  ग्रेनेड फेंका था। दुकान के अंदर ग्रेनेड फटने से चार कर्मचारी घायल हो गए थे, जिसमें इलाज के दौरान एक की मौत हो गई थी।

सभी कर्मी जम्मू संभाग के रहने वाले थे। हमले के 48 घंटे के भीतर पुलिस ने गुत्थी को सुलझाते हुए लश्कर-ए-तैयबा और टीआरएफ का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने इस मामले में चार आतंकियों समेत एक ओजीडब्ल्यू को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 5 पिस्तौल, 23 ग्रेनेड और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी।

इस मामले की गंभीरता और पुलिस की लापरवाही को देखते हुए प्रशासन ने एक्शन  लिया गया है और चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पुलिस प्रशासन  ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। दोनों आतंकियों के फरार होने के बाद पूरे कश्मीर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। घाटी में पुलिस और प्रशासन दोनों ही चिंतित हैं।

Web Title: Baramulla Two terrorists accused liquor shop attack absconding police station four policemen suspended search intensifies issuing high alert

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे