प्रेमी ने दिया धोखा तो महिला कैशियर ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखकर गई सारी सच्चाई

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 29, 2019 08:50 IST2019-11-29T08:50:32+5:302019-11-29T08:50:32+5:30

दोनों के परिवारों को भी उनके प्रेम संबंध की जानकारी थी. परिवार के लोग भी विवाह कराने के लिए तैयार थे लेकिन इस बीच आरोप है कि वहां प्रेमी का किसी दूसरी युवती से प्रेम संबंध हो गए.

bank cashier commit suicide after her lover cheated | प्रेमी ने दिया धोखा तो महिला कैशियर ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखकर गई सारी सच्चाई

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsदोनों के परिवारों को भी उनके प्रेम संबंध की जानकारी थी. रात 10 बजे उसे खोजने में जुटे परिजनों को उसकी दुपहिया गांधीसागर तालाब के पास खड़ी दिखाई दी.

नागपुर के सिंडीकेट बैंक की महिला कैशियर प्रियंका राघोबाजी देवघरे (29) ने अपने प्रेमी से धोखा खाने के बाद गांधीसागर तालाब में कूदकर जान दी थी. प्रियंका के खुदकुशी किए जाने की असल वजह का खुलासा उसके सुसाइड नोट से हुआ है. इसके बाद गुरुवार को गणेशपेठ पुलिस ने प्रियंका के प्रेमी आरोपी दिनेश वासुदेवराव पडोले (नंदनवन) के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है.

गोलीबार चौक निवासी प्रियंका सिंडीकेट बैंक की महाल शाखा में बतौर कैशियर कार्यरत थी. हमेशा की तरह प्रियंका 22 नवंबर को सुबह ड्यूटी के लिए घर से निकली थी. लेकिन शाम को ऑफिस खत्म होने का समय होकर भी प्रियंका घर नहीं लौटी. उससे मोबाइल पर भी संपर्क नहीं हो रहा था.

रात 10 बजे उसे खोजने में जुटे परिजनों को उसकी दुपहिया गांधीसागर तालाब के पास खड़ी दिखाई दी. उन्हें तालाब में प्रियंका का तैरता शव दिखाई दिया. गणेशपेठ पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. इसी बीच प्रियंका के कमरे से उसके हाथों से लिखी चिट्ठी मिली. इसमें उसने प्रेमी दिनेश द्वारा प्रताडि़त करने और शादी से मुकरने का जिक्र किया था. प्रियंका के बैंक में ही आरोपी दिनेश पडोले मैनेजर था. एक साथ काम करने से दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए थे.

दोनों के परिवारों को भी उनके प्रेम संबंध की जानकारी थी. परिवार के लोग भी विवाह कराने के लिए तैयार थे लेकिन इस बीच आरोपी दिनेश का दूसरी बैंक शाखा में तबादला हो गया. आरोप है कि वहां दिनेश के दूसरी युवती से प्रेम संबंध हो गए. इसके बाद से दिनेश अपनी प्रेमिका प्रियंका से दूरी बनाने लगा था. वह प्रियंका पर जबरन आरोप लगाकर उसे प्रताडि़त करने लगा था.

Web Title: bank cashier commit suicide after her lover cheated

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे