बांग्लादेश में महिला टीवी पत्रकार की हत्या, घर में घुस कर बदमाशों ने काट गला

By भाषा | Published: August 29, 2018 01:57 PM2018-08-29T13:57:30+5:302018-08-29T13:57:30+5:30

पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने महिला पर हमला करने के लिए एक धारदार हथियार का इस्तेमाल किया। कुछ स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गये जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Bangladesh female journalist hacked to death | बांग्लादेश में महिला टीवी पत्रकार की हत्या, घर में घुस कर बदमाशों ने काट गला

बांग्लादेश में महिला टीवी पत्रकार की हत्या, घर में घुस कर बदमाशों ने काट गला

ढाका, 29 अगस्त: बांग्लादेश में कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक टेलीविजन चैनल की महिला पत्रकार के घर में घुस कर एक धारदार हथियार से गला काट कर उसकी हत्या कर दी। मीडिया में आयी खबरों में यह जानकारी सामने आयी है ।

मरने वाले की पहचान सुबर्णा नोदी (32) के रूप में की गयी है । वह निजी समाचार चैनल आनंद टीवी की एक पत्रकार थी । सुबर्णा डेली जाग्रतो बांग्ला सामाचार और बीडीन्यूज 24 डॉटकॉम के लिए भी काम करती थी।

वह यहां से करीब 150 किलोमीटर दूर पबना जिले के राधानगर इलाके में रहती थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि सुबर्णा की नौ साल की एक बेटी है और वह अपने पति के साथ तलाक की एक प्रक्रिया से गुजर रही थी।

इसमें बताया गया है हमलावर 10 से 12 बजे के बीच मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए और कल रात में करीब 10 .45 में ही उसके घर के दरवाजे की घंटी बजायी। पबना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इबअने मिजान ने बताया कि जब उसने दरवाजा खोला तो हमलावर ने उस पर हमला कर दिया और घटनास्थल से फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने महिला पर हमला करने के लिए एक धारदार हथियार का इस्तेमाल किया। कुछ स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गये जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

अतिरिक्त एपी गौतम कुमार बिस्वास ने बताया कि पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनायी गयी है। पबना में पत्रकारों ने हत्या की निंदा की है और हत्यारों को तत्काल न्याय के दायरे में लाने की मांग की है।

Web Title: Bangladesh female journalist hacked to death

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे