Banda newborn girl: नाले से नवजात बच्ची का शव?, माता-पिता की तलाश में पुलिस
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 7, 2024 15:19 IST2024-10-07T15:15:22+5:302024-10-07T15:19:44+5:30
Banda newborn girl: जांच शुरू कर दी गई है और शिशु के वास्तविक माता-पिता का पता लगाया जा रहा है।

सांकेतिक फोटो
Banda newborn girl:उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र के एक नाले से रविवार को पुलिस ने एक नवजात बच्ची का शव बरामद किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। मटौंध थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संदीप सिंह ने बताया कि रविवार को ग्रामीणों की सूचना के आधार पर लोहरा गांव के एक नाले से नवजात शिशु का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जांच शुरू कर दी गई है और शिशु के वास्तविक माता-पिता का पता लगाया जा रहा है।
कोलकाता : पुलिस उप-निरीक्षक पर थाने में महिला नागरिक स्वयंसेवी से छेड़छाड़ का आरोप
कोलकाता पुलिस की एक महिला नागरिक स्वयंसेवी के साथ पार्क स्ट्रीट पुलिस थाने में एक उप-निरीक्षक द्वारा कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया, जिसके बाद विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कथित घटना पांच अक्टूबर को रात लगभग एक बजकर 10 मिनट पर हुई।
जब आरोपी उपनिरीक्षक ने महिला नागरिक स्वयंसेवी को थाने की चौथी मंजिल पर स्थित विश्राम कक्ष में बुलाया। अधिकारी ने बताया, ‘‘दुर्गा पूजा के लिए उपहार के रूप में कपड़े देने के बहाने आरोपी पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर महिला नागरिक स्वयंसेवी के साथ छेड़छाड़ की। हम उनकी शिकायत की जांच कर रहे हैं।’’