बनारस: बीएचयू में गोली लगने से घायल हुए छात्र की मौत, चीफ प्रॉक्टर सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

By भाषा | Updated: April 3, 2019 14:42 IST2019-04-03T14:42:27+5:302019-04-03T14:42:27+5:30

गोली लगने के बाद छात्र को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। वाराणसी पीएम नरेंद्र मोदी की संसदीय क्षेत्र है और वह इस बार भी वहीं से चुनाव लड़ रहे हैं।

Banaras: FIR filed against four people including Chief Proctor, death of student injured in bullet injuries | बनारस: बीएचयू में गोली लगने से घायल हुए छात्र की मौत, चीफ प्रॉक्टर सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पुलिस ने बताया कि चार अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

Highlightsछात्र गौरव सिंह इस विश्वविद्यालय में एमसीए का छात्र था और लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास में रहता था। गौरव को 2017 में विश्वविद्यालय में कथित तौर पर हिंसा भड़काने के मामले में विश्वविद्यालय से पिछले साल निलंबित कर दिया गया था। विश्वविद्यालय के पीआरओ राजेश सिंह ने बताया कि मंगलवार की घटना के बाद विश्वविद्यालय बंद है।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारे जाने से गंभीर रूप से घायल हुये छात्र की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। विश्वविद्यालय में अर्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है और चीफ प्रॉक्टर रोयाना सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस ने बताया कि चार अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार छात्र गौरव सिंह इस विश्वविद्यालय में एमसीए का छात्र था और लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास में रहता था। मंगलवार शाम वह बिड़ला छात्रावास के सामने अपने दोस्तों से बातचीत कर रहा था तभी अज्ञात मोटसाइकिल सवार बदमाश उसे गोली मार कर फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि गौरव के पेट में गोलियां लगी थीं और उसे बीएचयू के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां मंगलवार देर रात उसकी मौत हो गई।

गौरव को 2017 में विश्वविद्यालय में कथित तौर पर हिंसा भड़काने के मामले में विश्वविद्यालय से पिछले साल निलंबित कर दिया गया था। विश्वविद्यालय के पीआरओ राजेश सिंह ने बताया कि मंगलवार की घटना के बाद विश्वविद्यालय बंद है।

Web Title: Banaras: FIR filed against four people including Chief Proctor, death of student injured in bullet injuries

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे