बलरामपुर मर्डरः चार वर्षीय पुत्र की गला रेतकर हत्या, 26 वर्षीय पिता कमलेश नगेशिया अरेस्ट, बेटे को मारने से पहले आंगन में मुर्गे का गला रेता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 27, 2024 11:40 AM2024-05-27T11:40:20+5:302024-05-27T13:53:59+5:30

Balrampur Murder: शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत महुआडीह गांव में पुलिस ने कमलेश नगेशिया (26) को अपने पुत्र अविनाश की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

Balrampur Murder Four-year-old son murder slitting his throat 26-year-old father Kamlesh Nageshiya arrest slit throat chicken courtyard before killing his son | बलरामपुर मर्डरः चार वर्षीय पुत्र की गला रेतकर हत्या, 26 वर्षीय पिता कमलेश नगेशिया अरेस्ट, बेटे को मारने से पहले आंगन में मुर्गे का गला रेता

सांकेतिक फोटो

Highlightsशनिवार को कमलेश अचानक पागलों की तरह हरकत करने लगा।किसी की बलि चढ़ाने के लिए कहा जा रहा है। कमलेश की पत्नी भी अपने दो बेटों को लेकर अपने कमरे में सोने चली गई।

बलरामपुरः छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में चार वर्षीय बच्चे की गला रेतकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत महुआडीह गांव में पुलिस ने कमलेश नगेशिया (26) को अपने पुत्र अविनाश की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि कमलेश के परिजनों ने जानकारी दी कि शनिवार को कमलेश अचानक पागलों की तरह हरकत करने लगा।

पुलिस ने बताया कि वह परिवार के सदस्यों से कहने लगा कि उसके कानों में अजीब सी आवाज सुनाई दे रही है और उसे किसी की बलि चढ़ाने के लिए कहा जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिजनों ने कमलेश की बातों पर ध्यान नहीं दिया और रात में भोजन के बाद सभी सोने चले गए और कमलेश की पत्नी भी अपने दो बेटों को लेकर अपने कमरे में सोने चली गई।

उन्होंने बताया कि रात में कमलेश अचानक उठा और उसने घर के आंगन में एक मुर्गे का गला रेत दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बाद में वह अपने बड़े बेटे अविनाश को उठाकर आंगन में ले आया और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब परिवार के सदस्यों को पता चला तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। बाद में पुलिस ने कमलेश को पकड़ लिया और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार कमलेश की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Web Title: Balrampur Murder Four-year-old son murder slitting his throat 26-year-old father Kamlesh Nageshiya arrest slit throat chicken courtyard before killing his son

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे