जमीन विवाद का मामला, बेटे ने अपने माता-पिता की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या की

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 3, 2021 15:50 IST2021-02-03T15:49:06+5:302021-02-03T15:50:21+5:30

उत्तर प्रदेश में बलरामपुर के देहात थाना क्षेत्र में पुत्र ने पिता और मां को मार डाला। 62 साल के पिता झगड़ा रोकने के लिए बीच में आ गए थे।

Balrampur murder crime case Land dispute son molested his parents with sticks Police Stations Uttar Pradesh | जमीन विवाद का मामला, बेटे ने अपने माता-पिता की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या की

मायाराम की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि मुन्नी देवी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के बाद सोहनलाल फरार हो गया। 

Highlightsपुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।देहात थाना क्षेत्र के दुल्हापुर हनुमन्तनगर में सोहनलाल का जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था।सोहनलाल अलग मकान बना कर रहता था। जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद बढ़ गया।

बलरामपुरः उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में दो लोगों की हत्या कर दी गई। जमीन विवाद और पारिवारिक झगड़े में पुत्र ने मां और बाप को मार डाला।

बलरामपुर के देहात थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पारिवारिक विवाद के बाद अपने माता-पिता की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में बताया। पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

मंगलवार को जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद बढ़ गया

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि देहात थाना क्षेत्र के दुल्हापुर हनुमन्तनगर में सोहनलाल का जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था। सोहनलाल अलग मकान बना कर रहता था। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद बढ़ गया।

सोहनलाल, छोटे भाई की पत्नी राधा को मारने लगा। राधा को बचाने के लिये सोहनलाल के पिता मायाराम (62) और उनकी पत्नी मुन्नी देवी (60) आ गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोहनलाल ने राधा को छोड़ मां-बाप को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। घटना में मायाराम की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि मुन्नी देवी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के बाद सोहनलाल फरार हो गया। 

पड़ोसी ने महिला को चाकू से हमला कर घायल किया, जबरन तेजाब पिलाने का प्रयास किया

बदायूं जिले के थाना कादर चौक के एक गांव में एक महिला को उसके पड़ोसी ने तेजाब पिलाने का प्रयास किया और विरोध करने पर महिला के पेट में चाकू घोंप दिया। पुलिस सूत्रों ने इस बारे में बताया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल से बरेली रेफर किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला के परिजनों द्वारा की गयी शिकायत में बताया गया है कि थाना कादर चौक इलाके के सकरी कासिमपुर गांव में काजल (30) अपने घर में बच्चों के साथ अकेली रहती है। उसका पति दिल्ली में मजदूरी करता है। सोमवार देर रात को महिला के घर मे पड़ोसी युवक सतेंद्र सिंह घुस आया और जबरन उसे तेजाब पिलाने का प्रयास किया।

असफल होने पर उसने महिला के पेट मे चाकू घोंप दिया

असफल होने पर उसने महिला के पेट मे चाकू घोंप दिया। उन्होंने बताया कि महिला और उसके बच्चों का शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे बरेली रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया, ‘‘महिला के घरवालों की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है क्योंकि महिला ठीक से बोल नहीं पा रही है।’’ 

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: Balrampur murder crime case Land dispute son molested his parents with sticks Police Stations Uttar Pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे