Balrampur Daughter Murder: अपनी 15 महीने की बेटी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या, मानसिक रूप से बीमार मां ने फिर अपना गला काट कर आत्महत्या की कोशिश की
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 21, 2024 12:37 IST2024-05-21T12:35:58+5:302024-05-21T12:37:39+5:30
Balrampur daughter murder: अधिकारी ने बताया कि नादिया ने सोमवार शाम अपनी 15 महीने की बेटी किसावा की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी और फिर अपना गला काट कर आत्महत्या करने की कोशिश की।

सांकेतिक फोटो
Balrampur daughter murder: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में कथित तौर पर मानसिक रूप से बीमार एक महिला ने अपनी 15 महीने की बेटी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करने के बाद आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उतरौला थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय कुमार दुबे ने बताया कि उतरौला कस्बे के गांधी नगर मोहल्ले में रहने वाले राहिल की पत्नी नादिया (30) मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज किया जा रहा था। अधिकारी ने बताया कि नादिया ने सोमवार शाम अपनी 15 महीने की बेटी किसावा की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी और फिर अपना गला काट कर आत्महत्या करने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि पड़ोसियों द्वारा सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे लखनऊ स्थानांतरित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच की जा रही है।