ballia crime news: दहेज रूपी दानव, पिता से पैसा और कार मांगो, बात नहीं मानी, कुमकुम को पति रजनीश राय, ससुर सत्येंद्र और देवर विकास ने मार डाला 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 19, 2024 20:10 IST2024-08-19T20:09:40+5:302024-08-19T20:10:27+5:30

ballia crime news: पुलिस अधीक्षक (एसपी) विक्रांत वीर ने सोमवार को बताया कि गाजीपुर जिले के जमानिया कस्बे के निवासी प्रमोद राय ने गत 17 अगस्त को नरही थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

ballia crime news Demon dowry money car father not listen Kumkum killed husband Rajneesh Rai, sasur Satyendra and dewar Vikas | ballia crime news: दहेज रूपी दानव, पिता से पैसा और कार मांगो, बात नहीं मानी, कुमकुम को पति रजनीश राय, ससुर सत्येंद्र और देवर विकास ने मार डाला 

सांकेतिक फोटो

Highlightsबेटी कुमकुम की 21 अप्रैल 2019 को नरही गांव के निवासी रजनीश राय के साथ शादी हुई थी।रजनीश, उसका भाई, पिता और मां दहेज की मांग को लेकर कुमकुम को अक्सर मारते-पीटते थे।कुमकुम की तबीयत बहुत खराब है और वे उसे इलाज के लिए बनारस ले जा रहे हैं।

ballia crime news: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की नरही पुलिस ने दहेज की मांग को लेकर एक युवती की कथित तौर पर हत्या किए जाने के मामले में उसके पति, ससुर और देवर को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) विक्रांत वीर ने सोमवार को बताया कि गाजीपुर जिले के जमानिया कस्बे के निवासी प्रमोद राय ने गत 17 अगस्त को नरही थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी कुमकुम की 21 अप्रैल 2019 को नरही गांव के निवासी रजनीश राय के साथ शादी हुई थी।

एसपी के मुताबिक, शिकायत में आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही रजनीश, उसका भाई, पिता और मां दहेज की मांग को लेकर कुमकुम को अक्सर मारते-पीटते थे। उन्होंने बताया कि मृतका के पिता ने शिकायत में कहा है कि 16 अगस्त को रजनीश के भाई ने उसे फोन कर बताया कि कुमकुम की तबीयत बहुत खराब है और वे उसे इलाज के लिए बनारस ले जा रहे हैं।

एसपी के अनुसार, पिता ने शिकायत में कहा कि रजनीश के भाई का फोन आने के बाद जब वह बेटी के ससुराल पहुंचा, तो उसे स्कॉर्पियो में मरणासन्न अवस्था में पड़ी पाया। एसपी ने बताया कि मृतका के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी के ससुराल वालों ने उसे जान से मारने की नीयत से अस्पताल में भर्ती नहीं कराया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में रजनीश, उसके भाई विकास और पिता सत्येंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। एसपी के अनुसार, रजनीश की मां फरार है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

Web Title: ballia crime news Demon dowry money car father not listen Kumkum killed husband Rajneesh Rai, sasur Satyendra and dewar Vikas

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे