बागपतः घुड़चढ़ी के समय नाच को लेकर झगड़ा, गुस्से में प्रिंस ने चढ़ा दी कार, इलाज के दौरान इंजीनियर मोहित यादव की मौत और अस्पताल में जूझ रहा लकी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 21, 2025 16:10 IST2025-05-21T16:09:48+5:302025-05-21T16:10:46+5:30

पेशे से इंजीनियर मोहित यादव (29) की इलाज के दौरान मौत हो गई और लकी नामक दूसरा घायल दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती है।

Baghpat Fight dance Ghodchadhi angry Prince runs over car engineer Mohit Yadav dies during treatment Lucky battling in hospital up police | बागपतः घुड़चढ़ी के समय नाच को लेकर झगड़ा, गुस्से में प्रिंस ने चढ़ा दी कार, इलाज के दौरान इंजीनियर मोहित यादव की मौत और अस्पताल में जूझ रहा लकी

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस क्षेत्राधिकारी के अनुसार, इस मामले में आरोपी प्रिंस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। घुड़चढ़ी की रस्म के दौरान नृत्य कर रहा था, तभी दूल्हे के रिश्तेदार को धक्का लग गया।मोहित और उसके साथी ने विरोध जताया तो आरोपी ने गोली मारने की धमकी दी।

बागपतः उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के खेकड़ा क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान हुए विवाद में एक इंजीनियर की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई। इस घटना में उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीता ने बुधवार को बताया कि यह घटना 19 और 20 मई की दरमियानी रात पाठशाला रोड स्थित शामला फार्म हाउस में आयोजित विवाह समारोह के दौरान हुई। उन्होंने बताया कि घुड़चढ़ी के समय दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। प्रीता के अनुसार, आरोप है कि प्रिंस नामक युवक ने दो युवकों पर अपनी कार चढ़ा दी, जिनमें से पेशे से इंजीनियर मोहित यादव (29) की इलाज के दौरान मौत हो गई और लकी नामक दूसरा घायल दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी के अनुसार, इस मामले में आरोपी प्रिंस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि मोहित 19 मई की रात अपने दोस्त विशाल की शादी में शामिल होने फार्म हाउस गया था और वह घुड़चढ़ी की रस्म के दौरान नृत्य कर रहा था, तभी उससे दूल्हे के एक रिश्तेदार को धक्का लग गया।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, ‘‘इस पर आरोपी ने मोहित के साथ मारपीट की। जब मोहित और उसके साथी ने विरोध जताया तो आरोपी ने गोली मारने की धमकी दी। बहरहाल, वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कराकर मामला शांत कराया।’’ पुलिस क्षेत्राधिकारी के मुताबिक, परिजनों का आरोप है कि मोहित इस घटना के बाद अपने साथियों के साथ कार में बैठकर लौटने लगा।

तभी आरोपी प्रिंस ने अपनी कार से मोहित की कार को टक्कर मार दी। इस पर मोहित और कार सवार अन्य लोग बाहर निकले, लेकिन तब तक आरोपी ने कार मोड़कर मोहित और लकी को कुचल दिया। इस घटना में मोहित को गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मोहित अहिरान मुहल्ला निवासी वीरपाल का बड़ा बेटा था और नोएडा की एक निजी कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था।

Web Title: Baghpat Fight dance Ghodchadhi angry Prince runs over car engineer Mohit Yadav dies during treatment Lucky battling in hospital up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे