शराब के नशे में पुत्र ने पिता, ताऊ और बुआ की गला दबाकर हत्या की, दूसरी बुआ के घर जाकर कहा- मैंने सभी को मार डाला, तीनों शव एक कमरे में ले जाकर चारपाई पर रखकर रजाई ओढ़ाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 12, 2023 16:06 IST2023-04-12T16:05:09+5:302023-04-12T16:06:03+5:30

छपरौली थाने के निरीक्षक रवि रत्न ने बताया कि मंगलवार देर रात अंजल उर्फ मालू कुमार ने अपने पिता ऋषिपाल (58), ताऊ श्रीपाल (60) व बुआ बीरमति (62) की हत्‍या कर दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी बुधवार सुबह सिरसली गांव में ही अपनी दूसरी बुआ के घर गया और इस घटना की जानकारी दी।

Baghpat Drunken son killed his father, uncle and aunt strangulation went second aunt house said I killed all took three dead bodies room covered them quilt | शराब के नशे में पुत्र ने पिता, ताऊ और बुआ की गला दबाकर हत्या की, दूसरी बुआ के घर जाकर कहा- मैंने सभी को मार डाला, तीनों शव एक कमरे में ले जाकर चारपाई पर रखकर रजाई ओढ़ाई

तीनों के शव एक कमरे में ले जाकर चारपाई पर रखकर ऊपर से रजाई ओढ़ा दी। 

Highlightsआरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।शराब पीने को लेकर पिता ऋषिपाल व ताऊ श्रीपाल से कहासुनी हो गई। तीनों के शव एक कमरे में ले जाकर चारपाई पर रखकर ऊपर से रजाई ओढ़ा दी। 

बागपतः बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के शबगा गांव में शराब के नशे में एक युवक ने अपने पिता, ताऊ व बुआ की कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

छपरौली थाने के निरीक्षक रवि रत्न ने बताया कि मंगलवार देर रात अंजल उर्फ मालू कुमार ने अपने पिता ऋषिपाल (58), ताऊ श्रीपाल (60) व बुआ बीरमति (62) की हत्‍या कर दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी बुधवार सुबह सिरसली गांव में ही अपनी दूसरी बुआ के घर गया और इस घटना की जानकारी दी।

रत्न ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि अंजल उर्फ मालू कुमार शराब के नशे में कल रात घर पहुंचा, जहां शराब पीने को लेकर उसकी अपने पिता ऋषिपाल व ताऊ श्रीपाल से कहासुनी हो गई। उन्होंने बताया कि इस पर युवक की बुआ बीरमति ने बीच-बचाव कराते हुए मामला शांत कराया और जब तीनों सो गए तो आरोपी मालू ने तीनों की बारी-बारी गला दबाकर हत्या कर दी और तीनों के शव एक कमरे में ले जाकर चारपाई पर रखकर ऊपर से रजाई ओढ़ा दी। 

Web Title: Baghpat Drunken son killed his father, uncle and aunt strangulation went second aunt house said I killed all took three dead bodies room covered them quilt

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे