बाड़मेरः तीन वर्षीय बेटे और एक वर्षीय बेटी को लेकर हौद में कूदी मां, परिवारिक कलह से परेशान थी महिला
By भाषा | Updated: October 3, 2021 15:51 IST2021-10-03T15:50:00+5:302021-10-03T15:51:19+5:30
राजस्थान के बाड़मेर जिले के बायतु थाना क्षेत्र का मामला है। सर्किल अधिकारी हुकमा राम ने बताया कि यह घटना शनिवार की है।

धारा 176 के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है।
बाड़मेरः राजस्थान के बाड़मेर जिले के बायतु थाना क्षेत्र में एक महिला अपने तीन वर्षीय बेटे और एक वर्षीय बेटी को लेकर एक हौद में कथित रूप से कूद गई, जिससे तीनों की मौत हो गई।
सर्किल अधिकारी हुकमा राम ने बताया कि यह घटना शनिवार की है। रामसरिया गांव निवासी हवी देवी (23) अपने पुत्र दक्षित (तीन) और पुत्री कल्पना (एक) के साथ खेत में बने एक हौद में कथित रूप से कूद गई, जिससे तीनों की मौत हो गई। हवी का पति गुजरात में मजदूरी करता है।
उन्होंने बताया कि जांच से प्रथम दृष्टया पता चला कि महिला ने परिवारिक कलह से परेशान होकर आत्महत्या की। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव रविवार को उनके परिजनों को सौंप दिए गये। राम ने बताया कि इस संबंध में सीआरपीसी (दंड प्रक्रिया संहिता) की धारा 176 के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है।
दिल्ली : नंदनगरी इलाके के पार्क में युवती का शव मिला
उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंदनगरी बस डिपो के सामने मौजूद पार्क में रविवार की सुबह 19 वर्षीय एक युवती का शव मिला है जिसपर चोट के निशान हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक मृतका सीमापुरी इलाके की रहने वाली थी और नशे की आदी थी। वह आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों और मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल लोगों के संपर्क में थी।
पुलिस ने बताया कि युवती को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि शव का निरीक्षण करने पर गले और हाथ में कटने के निशान मिले हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती चिकित्सा परीक्षण में यौन हमले की पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर प्रकरण की विभिन्न पहलुओं से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटनाक्रम का पता लगाने और अपराधी की पहचान करने के लिए पार्क के भीतर और आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।