बदायूंः शौच गए युवक की बाजरे के खेत में गोली मारकर हत्या, जानिए कारण

By भाषा | Updated: November 2, 2021 17:58 IST2021-11-02T17:56:31+5:302021-11-02T17:58:30+5:30

उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के गांव बुर्रा फरीदपुर का मामला है। लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी।

Badaun young man shot dead millet field uttar pradesh police crime case | बदायूंः शौच गए युवक की बाजरे के खेत में गोली मारकर हत्या, जानिए कारण

रोहतास यादव (28) अपने घर से रोज की तरह सुबह शौच के लिए घर से निकला था।

Highlightsवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने रोहतास का शव मिलने की पुष्टि की है।घटनास्थल और शव को देखने से पता चला है कि गोली मारकर हत्या की गई है। घर से निकले तो गांव के निकट कच्ची रोड पर चादर से ढका हुआ शव पड़ा था।

बदायूंः उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के गांव बुर्रा फरीदपुर में मंगलवार सुबह शौच के लिए गए युवक की बाजरे के खेत में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस को दी गई तहरीर में मृतक के पिता चरण सिंह ने बताया कि उनका पुत्र रोहतास यादव (28) अपने घर से रोज की तरह सुबह शौच के लिए घर से निकला था। काफी देर बाद तक जब वह वापस लौट कर नहीं आया तो उसके पिता उसको तलाशने अपने घर से निकले तो गांव के निकट कच्ची रोड पर चादर से ढका हुआ शव पड़ा था।

उन्होंने बताया कि रोहतास के पिता ने जब चादर उठाकर देखा वह जमीन पर पड़ा हुआ था और उसके शरीर पर गोली लगने के निशान थे, जिससे उसकी मौत हो गई थी । उन्होंने बताया कि चरण सिंह की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने रोहतास का शव मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल और शव को देखने से पता चला है कि गोली मारकर हत्या की गई है। 

Web Title: Badaun young man shot dead millet field uttar pradesh police crime case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे