Badaun Accident: स्कूल वैन और बस की जोरदार भिड़ंत, ड्राइवर और तीन छात्र-छात्राओं की दर्दनाक मौत, 16 स्कूली बच्चे घायल, छह की हालत गंभीर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 30, 2023 01:48 PM2023-10-30T13:48:55+5:302023-10-30T13:49:42+5:30

Badaun Accident: बदायूं के जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सभी घायलों का जिला चिकित्सालय एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।

Badaun Accident Heavy collision school van and bus tragic death driver and three students 16 school children injured six in critical condition see video | Badaun Accident: स्कूल वैन और बस की जोरदार भिड़ंत, ड्राइवर और तीन छात्र-छात्राओं की दर्दनाक मौत, 16 स्कूली बच्चे घायल, छह की हालत गंभीर

file photo

Highlightsघायलों में से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। 16 स्कूली बच्चे घायल हो गए। जनपद के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

Badaun Accident: बदायूं जिले के थाना उसावा क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक स्कूल वैन और स्कूल बस की भिड़ंत होने से ड्राइवर और तीन छात्र-छात्राओं की दर्दनाक मौत हो गई और 16 स्कूली बच्चे घायल हो गए। घायलों में से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। बदायूं के जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सभी घायलों का जिला चिकित्सालय एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।

जनपद के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इस दुर्घटना में मरने वालों में स्कूल वैन का ड्राइवर ओमेंद्र (28), उसका बेटा हर्षित (9), छात्रा खुशी (6) और पारुल शामिल हैं। कुमार ने बताया कि उसावां थाना क्षेत्र के नवीगंज गांव के निकट सोमवार को सुबह लगभग आठ बजे एस. आर. पी. एस. इंग्लिश मीडियम स्कूल, गौतरा की मारुति वैन और सत्यदेव इंटर कॉलेज जवाहर नगला की स्कूल बस के बीच आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई।

उनके अनुसार, इस दुर्घटना में ड्राइवर और वैन में सवार तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि 16 छात्र छात्राएं घायल हुए हैं जिनमें से छह की हालत चिन्ताजनक बनी हुई है। कुमार ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कूल वैन में मानकों को दरकिनार कर लगभग 20 स्कूली बच्चों को बैठाया गया था। स्कूल वैन सड़क पर गड्ढे के कारण अनियंत्रित होकर स्कूल बस से जा टकराई। 

Web Title: Badaun Accident Heavy collision school van and bus tragic death driver and three students 16 school children injured six in critical condition see video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे