Baba Siddiqui Murder Case: अस्थि परीक्षण में नाबालिग नहीं पाया गया आरोपी, 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 14, 2024 10:33 IST2024-10-14T10:16:26+5:302024-10-14T10:33:55+5:30

बाबा सिद्दीकी की उपनगर बांद्रा में शनिवार को तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मुंबई पुलिस ने इस मामले में हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23) और उत्तर प्रदेश निवासी धर्मराज राजेश कश्यप (19) को गिरफ्तार किया है जबकि गोलीबारी के वक्त घटनास्थल पर मौजूद उनका एक और साथी फरार है।

Baba Siddiqui Murder Case LIVE Updates Accused Proves He is Not Minor Ossification Test Lawrence Bishnoi gang | Baba Siddiqui Murder Case: अस्थि परीक्षण में नाबालिग नहीं पाया गया आरोपी, 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

बाबा सिद्दीकी की उपनगर बांद्रा में शनिवार को तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी

Highlightsबाबा सिद्दीकी हत्याकांड : अस्थि परीक्षण में आरोपी नाबालिग नहीं पाया गया21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गयाबाबा सिद्दीकी की उपनगर बांद्रा में शनिवार को तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के हत्या मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने आरोपी धर्मराज कश्यप की उम्र का पता लगाने के लिए उसका अस्थि परीक्षण किया जिसमें यह साबित हो गया है कि वह नाबालिग नहीं है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

बाबा सिद्दीकी की उपनगर बांद्रा में शनिवार को तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मुंबई पुलिस ने इस मामले में हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23) और उत्तर प्रदेश निवासी धर्मराज राजेश कश्यप (19) को गिरफ्तार किया है जबकि गोलीबारी के वक्त घटनास्थल पर मौजूद उनका एक और साथी फरार है। एक अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा के दल ने आरोपियों को एक अदालत में पेश किया जहां धर्मराज कश्यप के वकील ने दावा किया कि वह नाबालिग है। 

उन्होंने बताया कि अदालत ने रविवार को कश्यप का अस्थि परीक्षण कराने का आदेश दिया जिसमें यह साबित हो गया कि वह नाबालिग नहीं है। उन्होंने बताया कि उसे अदालत में पेश किया गया और 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने देर शाम को पुणे से 28 वर्षीय प्रवीण लोणकर को गिरफ्तार किया। वह निर्मल नगर में सिद्दीकी पर हुए हमले में शामिल शुभम लोणकर का भाई है। अधिकारी ने बताया कि दोनों भाइयों ने सिद्दीकी की हत्या की साजिश रची थी और इस साजिश में कश्यप तथा शिवकुमार गौतम को शामिल किया था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

ऑसिफिकेशन टेस्ट (अस्थि परीक्षण) क्या है?

ऑसिफिकेशन टेस्ट एक चिकित्सा प्रक्रिया है जो किसी व्यक्ति की हड्डियों के संलयन की डिग्री का विश्लेषण करके उसकी उम्र का अनुमान लगाती है। यह उम्र निर्धारित करने का एक लोकप्रिय तरीका है। इस बीच, मामले के चौथे आरोपी की भी पहचान हो गई है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस के अनुसार चौथे आरोपी का नाम मोहम्मद जीशान अख्तर है। पुलिस के अनुसार, तीसरा आरोपी फरार है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।

Web Title: Baba Siddiqui Murder Case LIVE Updates Accused Proves He is Not Minor Ossification Test Lawrence Bishnoi gang

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे