Avinash Bhosale Arrested: एबीआईएल ग्रुप के चेयरमैन अविनाश भोंसले अरेस्ट, सीबीआई ने की बड़ी कार्रवाई

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 26, 2022 21:16 IST2022-05-26T21:01:50+5:302022-05-26T21:16:44+5:30

Avinash Bhosale Arrested: सीबीआई ने यस बैंक-डीएचएफएल घोटाला मामले में एबीआईएल ग्रुप के चेयरमैन अविनाश भोंसले को गिरफ्तार किया है।

Avinash Bhosale Arrested CBI arrests Pune businessman Yes Bank-DHFL case mumbai politics | Avinash Bhosale Arrested: एबीआईएल ग्रुप के चेयरमैन अविनाश भोंसले अरेस्ट, सीबीआई ने की बड़ी कार्रवाई

गुरुवार को पुणे व्यवसायी अविनाश भोंसले को गिरफ्तार किया है।

Highlights30 अप्रैल को मुंबई और पुणे में कई स्थानों पर कई छापे मारे थे।शाहिद बलवा और पुणे के व्यवसायी अविनाश भोसले से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की थी।

Avinash Bhosale Arrested: डीएचएफएल-यस बैंक ऋण मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को एबीआईएल समूह की कंपनियों के प्रमोटर और पुणे व्यवसायी अविनाश भोसले को गिरफ्तार किया। सीबीआई ने पिछले महीने उनके परिसरों पर कई छापेमारी की थी।

पुणे के बिल्डर अविनाश भोसले को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीबीआई ने पिछले महीने भोसले के आवास और कार्यालय पर छापा मारा था और पिछले साल ईडी ने भी उनसे पूछताछ की थी। इससे पहले सीबीआई ने डीएचएफएल-यस बैंक मामले में बिल्डर संजय छाबरिया को गिरफ्तार किया था।

सीबीआई ने यस बैंक डीएचएफएल मामले में भोसले के घर की तलाशी ली, जो मार्च 2020 में दर्ज किया गया था। जांच एजेंसी (सीबीआई) ने 30 अप्रैल को मुंबई और पुणे में कई स्थानों पर कई छापे मारे थे। सीबीआई अधिकारियों ने बिल्डर और व्यवसायी शाहिद बलवा और पुणे के व्यवसायी अविनाश भोसले से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की थी।

सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी यस बैंक डीएचएफएल मामले के सिलसिले में है, जिसमें रेडियस ग्रुप के बिल्डर संजय छाबड़िया को अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था। संजय छाबड़िया रेडियस ग्रुप के प्रमोटर हैं। त्रिज्या समूह ने डीएचएफएल (दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड) और यस बैंक से भारी ऋण प्राप्त किया था। यस बैंक डीएचएफएल मामले में महाराष्ट्र के शीर्ष राजनेताओं का करीबी मना जाता है।

Read in English

Web Title: Avinash Bhosale Arrested CBI arrests Pune businessman Yes Bank-DHFL case mumbai politics

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे