औरंगाबादः महिला ने तांत्रिक पर लगाया सपने में आकार दुष्कर्म करने का आरोप, मामला दर्ज, पुलिस छानबीन में जुटी

By एस पी सिन्हा | Updated: June 23, 2021 19:44 IST2021-06-23T19:44:01+5:302021-06-23T19:44:51+5:30

बिहार के औरंगाबाद जिले कुदवां थाना क्षेत्र का मामला है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर बाबा को हिरासत में लिया. 

Aurangabad Woman accuses tantrik raping her dream case registered police engaged in investigation bihar | औरंगाबादः महिला ने तांत्रिक पर लगाया सपने में आकार दुष्कर्म करने का आरोप, मामला दर्ज, पुलिस छानबीन में जुटी

महिला ने तांत्रिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है.

Highlightsबाबा मूल रूप से गया जिले का रहने वाला है.पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.महिला को 15 दिनों तक के लिए पूजा करने की विधि बताकर घर भेज दिया था.

पटनाः बिहार के औरंगाबाद जिले कुदवां थाना क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई है. महिला ने तांत्रिक के बारे में जो बातें बताई वह चौंकाने वाली है.

एक महिला ने तांत्रिक के ऊपर सपने में आकर बलात्कार करने की कोशिश का आरोप लगाया है. महिला संबंधित थाने में जाकर बाबा के खिलाफ लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. दरअसल, महिला गांधी मैदान के पास रहने वाली एक महिला ने तांत्रिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है.

महिला का आरोप है कि तांत्रिक ने सपने में आकर उसके साथ कई बार बलात्कार करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि महिला जनवरी महीने में अपने बीमार बेटे के इलाज के लिए बाबा के पास गई थी. जिसके बाद बाबा ने झाड़-फूंक कर महिला को 15 दिनों तक के लिए पूजा करने की विधि बताकर घर भेज दिया था. इसके बाद वह सपने में आकर अश्लील हरकतें करने लगा.

कुछ दिन बाद उसके बेटे की मौत हो गई. जब महिला एक बार फिर से बाबा के पास पहुंची तब बाबा ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. इसके साथ ही जब महिला ने इसका विरोध किया तब बाबा ने उसके दूसरे बेटे को भी जान मार देने की धमकी दी. वहीं, पुलिस ने महिला की तहरीर पर बाबा को हिरासत में लिया. 

इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि उन्होंने बाबा से बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया है. पूछताछ में यह पता चला है कि आरोपी बाबा 20 साल से कालीबाड़ी मंदिर में रह रहा है और वह झाड़-फूंक करता है. उन्होंने बताया कि इस मामले में न कोई गवाह मिला है न कोई सबूत. इसलिए बाबा को फिलहाल जाने दिया गया है. बाबा मूल रूप से गया जिले का रहने वाला है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि जब बाबा से इस बारे में पूछताछ की गई तब, बाबा ने उस महिला को ही जानने से इनकार कर दिया. बाबा का कहना था कि, वह उस महिला को जानता ही नहीं है. तांत्रिक बाबा की पहचान गया जिले के कालीबाड़ी निवासी प्रशांत चतुर्वेदी के रूप में हुई है तो वहीं, महिला कुदवां थानाक्षेत्र के पिसाई चंदा गांव की रहने वाली है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Web Title: Aurangabad Woman accuses tantrik raping her dream case registered police engaged in investigation bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे