औरंगाबादः घर में झगड़ रहे थे पति और पत्नी, लोगों ने तांत्रिक बताकर कुल्हाड़ी से दोनों का काट डाला, जानें मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: June 30, 2021 20:42 IST2021-06-30T20:41:33+5:302021-06-30T20:42:35+5:30

बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के जमुआईन गांव का मामला है. अंधविश्वास के कारण दो लोगों की हत्या हो गई. 

Aurangabad Husband and wife quarreling house people cut both axe calling tantric Double Murder bihar patna | औरंगाबादः घर में झगड़ रहे थे पति और पत्नी, लोगों ने तांत्रिक बताकर कुल्हाड़ी से दोनों का काट डाला, जानें मामला

मृतक के पुत्र गांव के ही लालमोहन रिकियासन विजय रिकीयासन पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

Highlights10 से 15 की संख्या में आकर गंडासा और टांगी से काटकर मेरे पिताजी और मां की हत्या कर दी.मृतकों की पहचान फकीरा भुइयां (60 वर्ष) और उनकी पत्नी पनवा देवी (55 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना में दो आरोपी जो कि उसी गांव के रहने वाले हैं लालमोहन भुइयां और तपेश्वेर भुइयां के रूप में हुई है.

पटनाःबिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के जमुआईन गांव में अंधविश्वास के कारण दो लोगों की हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है.

 

यहां कुछ लोगों ने पति-पत्नी को तांत्रिक बताकर कुल्हाड़ी से काट डाला. जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के पुत्र दीपक रीकीयासन ने बताया की ओझा गुणी के आरोप लगाकर देर रात झगडा हुआ था और आज सुबह 10 से 15 की संख्या में आकर गंडासा और टांगी से काटकर मेरे पिताजी और मां की हत्या कर दी.

मृतकों की पहचान फकीरा भुइयां (60 वर्ष) और उनकी पत्नी पनवा देवी (55 वर्ष) के रूप में हुई है. इस घटना की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वह बेहद ही विचलित करनेवाली है. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना में दो आरोपी जो कि उसी गांव के रहने वाले हैं लालमोहन भुइयां और तपेश्वेर भुइयां के रूप में हुई है.

मृतक के पुत्र गांव के ही लालमोहन रिकियासन विजय रिकीयासन पर हत्या करने का आरोप लगाया है. इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले ही लालमोहन भुइयां के बेटे संजय भुइयां की मौत किसी अज्ञात बीमारी के कारण हो गई थी. उसने फकीरा भुईयां पर झाड़-फूंक कर बेटे के मौत का जिम्मेदार ठहराया.

आज अहले सुबह जब फकीरा भुइयां की पत्नी सोकर घर से बाहर निकली तब लालमोहन ने उसे कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला और इसके बाद उसके पति को भी घर में अंदर घुस कर मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद से पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद तनाव का माहौल है.

फिलहाल पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है. थानाध्यक्ष आनन्द कुमार गुप्ता दल बल के साथ पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है. वहीं मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर दोषियों की गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

Web Title: Aurangabad Husband and wife quarreling house people cut both axe calling tantric Double Murder bihar patna

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे