कबाड़ी दुकान में विस्फोट, दो की मौत, एक की स्थिति गंभीर, पुलिस जांच में जुटी

By एस पी सिन्हा | Updated: February 8, 2022 21:11 IST2022-02-08T21:10:15+5:302022-02-08T21:11:01+5:30

बिहार के औरंगाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र के अली नगर का मामला है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. 

Aurangabad Explosion scrap shop two killed one condition critical police investigation bihar | कबाड़ी दुकान में विस्फोट, दो की मौत, एक की स्थिति गंभीर, पुलिस जांच में जुटी

मृतक के परिजन मामले की जांच की मांग कर रहे हैं.

Highlightsधनजीत हथौड़े से एक पुराने सामान को तोड़ रहा था.धनजीत पांडेय और कबाड़ी दुकानदार मो. तौकीर के रूप में की गई है. घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है.

पटनाः बिहार के औरंगाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र के अली नगर में आज उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक कबाड़ी की दुकान में अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. 

 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि अली नगर में जीएम कबाड़ी की दुकान में आज उस वक्त विस्फोट हुआ, जब धनजीत हथौड़े से एक पुराने सामान को तोड़ रहा था. उस वक्त तौकीर दुकान के पास ही खड़ा था. जैसे ही धनजीत ने हथौड़े से प्रहार किया वैसे ही जोरदार विस्फोट हो गया. इस हादसे में दुकान का मालिक तौकीर, तुफाददुल शेख और धनजीत घायल हो गए.

स्थानीय लोगों द्वारा तीनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने धनजीत को मृत घोषित कर दिया. वहीं इलाज के दौरान कबाड़ी दुकान के मालिक तौकीर की भी मौत हो गई. जबकि तुफाददुल शेख का इलाज चल रहा है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

मृतक की पहचान अलीनगर निवासी धनजीत पांडेय और कबाड़ी दुकानदार मो. तौकीर के रूप में की गई है. इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. मृतक के परिजन मामले की जांच की मांग कर रहे हैं. वहीं, कबाड़ी की दुकान में विस्फोट होने की घटना के बाद पुलिस घटना का पता लगाने में जुटी है कि यह सिलेंडर विस्फोट था या फिर कोई विस्फोटक सामग्री कबाड़ी में रखा गया था? घटना के हरेक बिन्दुओं की पुलिस जांच कर रही है. 

Web Title: Aurangabad Explosion scrap shop two killed one condition critical police investigation bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे