आंध्र प्रदेश: विवादित जमीन को लेकर मां-बेटी को जिंदा दफनाने की गई कोशिश, बचाने वाला वीडियो हुआ वायरल

By आजाद खान | Updated: November 11, 2022 09:48 IST2022-11-11T09:32:41+5:302022-11-11T09:48:56+5:30

बताया जा रहा है कि यह मामला तब सामने आया जब महिलाओं को कुछ लोगों ने बचाया और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। वहीं जमीन का यह मामले अभी भी कोर्ट में है।

attempt to bury ap mother daughter alive over disputed Srikakulam district land rescue video went viral | आंध्र प्रदेश: विवादित जमीन को लेकर मां-बेटी को जिंदा दफनाने की गई कोशिश, बचाने वाला वीडियो हुआ वायरल

फोटो सोर्स: Twitter @jsuryareddy/chandratumkur

Highlightsजमीन विवाद को लेकर दो महिलाओं को जिंदा दफन करने का एक मामला सामने आया है।आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले की खबर मिली और पुलिस द्वारा केस दर्ज किया गया।

अमरावती: आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में दो महिओं को जिंदा दफन करने का एक मामला सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें यह देखा जा रहा है कि कैसे गांव वाले जमीन में दफन महिला को मिट्टी खोद कर उसे बाहर निकाल रहे है। 

घटना को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि जमीन विवाद के कारण ऐसा किया गया है। आरोप है कि महिलाओं के रिश्तेदारों द्वारा उन्हें जिंदा जमीन में गाड़ने की कोशिश की गई है। 

वीडियो में क्या दिखाई दिया

वायरल इस वीडियो में यह देखा जा रहा है कि दो महिलाओं को उनके कमर तक के मिट्टी में दफन किया गया है और वे बाहर नहीं निकल पा रही है। वीडियो में यह भी दिखा कि बुजुर्ग महिला रो रही है और उसके साथ एक और महिला उसे संभाल रही है। 

वहीं वीडियो के अगले हिस्से में यह देखा गया है कि कुछ लोग दोनों महिलाओं की मदद कर रहे है। वहां मौजूद लोग मिट्टी को हटाकर महिला को जमीन से बाहर भी निकालते हुए दिखाई दिए है। 

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि यह मामला आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के मंडसा मंडल के हरिपुरम गांव का है जहां दो महिलाओं को जमीन में जिंदा गाड़ने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 
एक विवादित भूमि के निर्माण को रोकने पर इन महिलाओं को यह सजा दी गई है। 

दावा किया जा रहा है कि महिलाओं के ऐसा व्यवहार उनके करीबी रिश्तेदारों ने किया है और उन्हें पर मिट्टी और बजरी फेंकने की कोशिश की है। यही नहीं दोनों महिलाओं को जिंदा दफन करने की भी कोशिश की गई थी। 

भूमि विवाद का केस अभी भी कोर्ट में है

इन महिलाओं की पहचान मां कोटरा दलम्मा और बेटी सावित्री के रूप में हुई है। यह मामला तब सामने आया जब महिलाओं को कुछ लोगों ने बचाया और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। वहीं जमीन का यह मामले अभी भी कोर्ट में है और इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं आया है। 
 

Web Title: attempt to bury ap mother daughter alive over disputed Srikakulam district land rescue video went viral

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे