अतीक हत्याकांड में SIT ने बांदा से आरोपी लवलेश तिवारी के 3 दोस्तों को हिरासत में लिया, अतीक गिरोह का इनामी शूटर भी गिरफ्तार, छापेमारी जारी

By अनिल शर्मा | Updated: April 20, 2023 11:25 IST2023-04-20T10:38:46+5:302023-04-20T11:25:54+5:30

Atiq-Ashraf killing: कौशांबी के एएसपी समर बहादुर ने बताया कि गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में छापेमारी की गई। कुछ अपराधियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया।

Atiq-Ashraf murder case SIT detains Accused Lovelesh Tiwari's friends in UP's Banda raids in Hamirpur and Kasganj | अतीक हत्याकांड में SIT ने बांदा से आरोपी लवलेश तिवारी के 3 दोस्तों को हिरासत में लिया, अतीक गिरोह का इनामी शूटर भी गिरफ्तार, छापेमारी जारी

अतीक हत्याकांड में SIT ने बांदा से आरोपी लवलेश तिवारी के 3 दोस्तों को हिरासत में लिया, अतीक गिरोह का इनामी शूटर भी गिरफ्तार, छापेमारी जारी

Highlightsअतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की 5 अप्रैल की रात प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी।हत्या में शामिल तीनों आरोपियों को अदालत ने 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। बुधवार पुलिस ने अतीक अहमद गिरोह के 50,000 रुपये के इनामी शूटर असद कालिया को भी गिरफ्तार किया। 

Atiq-Ashraf killing: गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की सनसनीखेज हत्या के मुख्य आरोपी लवलेश तिवारी के तीन दोस्तों को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने यूपी के बांदा से गिरफ्तार किया है। तीनों को बांदा रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया। अधिकारियों ने बताया कि जांच के लिए एसआईटी टीम बुधवार हमीरपुर और कासगंज भी पहुंची थी।

कौशांबी के एएसपी समर बहादुर ने बताया कि गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में छापेमारी की गई। कुछ अपराधियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया। अभियान करीब 2 घंटे तक चला। अधिकारी ने कहा कि अभियान में एक ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया गया। ऑपरेशन आज सफल साबित नहीं हुआ।

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक मुठभेड़ में अतीक अहमद के बेटे असद के मारे जाने के कुछ दिनों बाद, माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को 5 अप्रैल की रात प्रयागराज में मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाते समय मार दिया गया था। अतीक अहमद 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या और इस साल फरवरी में बसपा नेता की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या का आरोपी था।

हत्या के तीन आरोपियों में एक लवलेश तिवारी भी है जिसके दोस्तों को एसआईटी ने गिरफ्तार किया है। बाकी को दो आरोपी अरुण मौर्य और सनी सिंह के रूप में हुई है। तीन आरोपी फर्जी पत्रकार बनकर आए और पुलिस घेरे के बीच अतीक और उसके भाई को गोलियों से भून डाला। मामले में यूपी सरकार ने एक इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसवालों को निलंबित कर दिया है। वहीं अतीक के आरोपियों को प्रयागराज की एक अदालत ने 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

वहीं बुधवार प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद गिरोह के 50,000 रुपये के इनामी शूटर असद कालिया को गिरफ्तार किया।  कालिया के पास से एक देसी तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, असद कालिया के खिलाफ करेली थाना में मुकदमा हत्या का प्रयास सहित विभिन्न आरोपों में मामला दर्ज है।

पुलिस ने बताया कि वह वांछित था और उस पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, असाद कालिया को अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का दाहिना हाथ माना जाता है और उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को शाइस्ता तक पहुंचने में मदद मिलने की उम्मीद है।

Web Title: Atiq-Ashraf murder case SIT detains Accused Lovelesh Tiwari's friends in UP's Banda raids in Hamirpur and Kasganj

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे