बिहारः फिर से सामने आया पकड़ुआ विवाह का मामला, बंदूक की नोक पर सेना के जावन की करवाई शादी, मचा बवाल 

By एस पी सिन्हा | Published: December 3, 2018 05:48 PM2018-12-03T17:48:59+5:302018-12-03T17:48:59+5:30

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वैशाली का रहने वाले युवक जो सेना का जवान है, सोनपुर का मेला देखने गया था। यहां के एक सेना के जवान की बंदूक की नोक पर जबरन शादी करा दी गई।

Army jawan forced to marry woman at gunpoint in Bihar | बिहारः फिर से सामने आया पकड़ुआ विवाह का मामला, बंदूक की नोक पर सेना के जावन की करवाई शादी, मचा बवाल 

बिहारः फिर से सामने आया पकड़ुआ विवाह का मामला, बंदूक की नोक पर सेना के जावन की करवाई शादी, मचा बवाल 

बिहार में एक बार फिर से पकड़ुआ विवाह का मामला सामने आया है। घटना वैशाली की है, जहां मेला घूमने गए सेना के जवान की जबरन शादी कर दी गई। युवक वैशाली का रहने वाला है और सेना में जवान के पद पर तैनात है। यह वाकया उस वक्त हुआ जब वह सोनपुर का मेला देखने गया था। इस दौरान उसी के रिश्‍तेदारों ने उसे पकड़ा और हथियार के बल पर जबरन शादी करा दी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वैशाली का रहने वाले युवक जो सेना का जवान है, सोनपुर का मेला देखने गया था। यहां के एक सेना के जवान की बंदूक की नोक पर जबरन शादी करा दी गई। सेना के जवान ने जब इस शादी का विरोध किया तो उसे मारा भी पीटा गया। शादी का ये मामला पुलिस के पास पहुंचा है।

पुलिस के मुताबिक, वैशाली के बिदुपुर थाने के कथौलिया गांव निवासी राम अशीष राय का पुत्र कृष्ण मोहन राय जो भारतीय सेना का जवान है मेला घूमने गया था। कृष्णा हैदराबाद में पदस्थापित है और अपने जीजा के कहने पर ही सोनपुर मेला घूमने के लिए एक बाइक से निकला था। इसी दौरान वो रिश्तेदारों का साजिश का शिकार हो गया। पीड़ित के मुताबिक मेला जाने के दौरान ही उसकी जीजा के एक रिश्‍तेदार से मुलाकात हुई और वो उसके कहने पर सैदपुर गणेश स्थित एक घर में गया। 

इधर, सेना का जवान घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी और थक हारकर अपहृत जवान के बड़े भाई रंजन राय ने बिदुपुर थाने में अज्ञात के विरुद्ध अपने भाई के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामले की छानबीन करते हुए मोबाइल लोकेशन के आधार पर सैदपुर गणेश स्थित जितेंद्र राय के घर पर पहुंची। यहां नव विवाहित लड़का-लडकी को बरामद कर थाना लाया गया। 

खबर लिखे जाने तक थाने में ही दोनों पक्षों द्वारा समझौता किया जा रहा था। इस संबंध में बिदुपुर के थानाध्यक्ष, संजीव कुमार ने बताया कि सेना के जवान की अचानक लापता होने की शिकायत पर मोबाइल को सर्विलांस पर लिया गया और मोबाइल लोकेशन के आधार पर सैदपुर गणेश गांव में छापेमारी कर जवान को उसके नव विवाहित पत्नी के साथ बरामद कर किया गया है। फिलहाल दोनों से पूछताछ चल रही है।

Web Title: Army jawan forced to marry woman at gunpoint in Bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे