Araria Crime News: एक्सिस बैंक से 90 लाख की लूट, एसपी और एसडीपीओ आवास से महज कुछ दूरी पर घटना, सुबह 11 बजे 6 अपराधियों ने दिया अंजाम

By एस पी सिन्हा | Published: January 23, 2024 03:35 PM2024-01-23T15:35:36+5:302024-01-23T15:36:32+5:30

Araria Crime News: अररिया एसपी और एसडीपीओ आवास से महज कुछ दूरी पर स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में बडी लूट की घटना को अंजाम दिया।

Araria Crime News bihar police Loot of Rs 90 lakh from Axis Bank incident happened just short distance from SP and SDPO residence carried out by 6 criminals at 11 am | Araria Crime News: एक्सिस बैंक से 90 लाख की लूट, एसपी और एसडीपीओ आवास से महज कुछ दूरी पर घटना, सुबह 11 बजे 6 अपराधियों ने दिया अंजाम

bihar police

Highlightsबैंक में ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ मौजूद थी और लेन-देन का काम हो रहा था।अपराधी ग्राहक बनकर बैंक में घुसे और कर्मी और ग्राहकों को गन प्वाइंट पर ले लिया।बैंक कर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया और जमकर लूटपाट मचाई।

Araria Crime News: बिहार में अररिया शहर के एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक से अपराधियों ने हथियार के बल पर 90 लाख से ज्यादा रुपए लूट लिया। दिनदहाड़े हथियारबंद लुटेरों ने निशाना बनाते हुए अररिया एसपी और एसडीपीओ आवास से महज कुछ दूरी पर स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में बडी लूट की घटना को अंजाम दिया।

अपराधी छह की संख्या में थे और सभी हथियारों से लैस थे। घटना करीब साढ़े ग्यारह बजे की बताई जाती है। अपराधियों ने लूटपाट के क्रम में दो राउंड फायरिंग भी की। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधियों ने बैंक के कर्मचारी और ग्राहकों को बैंक के चेस्ट रूम में बंद कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

सूचना के बाद मौके पर अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह, एसडीपीओ रामपुकार सिंह और नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु भारी पुलिस बलों के साथ बैंक पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। कहा जा रहा है कि हर दिन की तरह बैंक की शाखा समय पर खुल गई थी। बैंक में ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ मौजूद थी और लेन-देन का काम हो रहा था।

इसी दौरान हथियारों से लैस अपराधी ग्राहक बनकर बैंक में घुसे और कर्मी और ग्राहकों को गन प्वाइंट पर ले लिया। बैंक कर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया और जमकर लूटपाट मचाई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने कमरे में बंद बैंक कर्मियों को बाहर निकाला और घटना से जुड़ी जानकारी इकट्ठा कर रही है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है।

Web Title: Araria Crime News bihar police Loot of Rs 90 lakh from Axis Bank incident happened just short distance from SP and SDPO residence carried out by 6 criminals at 11 am

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे