अररियाः सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में डूबी कार, साला-बहनोई सहित पांच लोगों की मौत, मेला देख लौट रहे थे
By एस पी सिन्हा | Updated: September 21, 2021 15:57 IST2021-09-21T15:56:36+5:302021-09-21T15:57:32+5:30
बिहार के अररिया जिले का मामला है. चालक को झपकी आने के कारण दुर्घटना की आशंका व्यक्त की जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में छह लोग सवार थे.
पटनाः बिहार के अररिया जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन उसकी भी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार सड़क किनारे गड्ढे में भरे पानी में गिर गई. दुर्घटना में साला-बहनोई सहित पांच युवकों की मौत हो गई. घटना मैना-कलियागंज पथ पर डाला मोड के समीप आज अल सुबह घटी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में छह लोग सवार थे. चालक को झपकी आने के कारण दुर्घटना की आशंका व्यक्त की जा रही है.
सुबह में जब स्थानीय लोग इधर से गुजरे तो उनकी नजर पोखर में पलटी कार और मृतकों पर पड़ी, जिसके बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग पलासी के पकरी पंचायत स्थित गराडी मुंडमाला में अनंत मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर वापस लौट रहे थे. अचानक कार बेकाबू होकर सडक किनारे गड्ढे में गिर गई. गड्ढे में पानी भरा हुआ था.
मारे गए लोगों की उम्र 25 से 35 साल के बीच है. लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कराई. मृतकों में मझुआ (भीखा) वार्ड नंबर 13 के सुनील कुमार मंडल (26), कलानंद मंडल (25), चौरी वार्ड नंबर तीन के धनंजय कुमार साह (25), गेराडी मुंडमाला के सुनील कुमार करदार (35) व कुर्साकांटा थाना क्षेत्र स्थित चिकनी मेंहदीपुर गांव के नवीन कुमार साह (35) शामिल हैं.
उक्त सभी लोग आपस में दोस्त थे. मृतकों में धनंजय कुमार साला है, जबकि नवीन कुमार बहनोई. पलासी के थानेदार शिव पूजन कुमार ने बताया कि गढ्ढे से सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया है. दुर्घटना के कारण की छानबीन की जा रही है.