एप्पल के पास उन्नाव दुष्कर्म वाले दिन का सेंगर के मोबाइल फोन ‘लोकेशन’ का ब्योरा नहीं

By भाषा | Updated: October 10, 2019 05:58 IST2019-10-10T05:58:26+5:302019-10-10T05:58:26+5:30

सेंगर पर 2017 में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का आरोप है। एक सड़क हादसे में घायल पीड़िता का दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)में इलाज चल रहा है। 

Apple does not have details of Sanger's mobile phone 'location' of Unnao's rape day | एप्पल के पास उन्नाव दुष्कर्म वाले दिन का सेंगर के मोबाइल फोन ‘लोकेशन’ का ब्योरा नहीं

एप्पल के पास उन्नाव दुष्कर्म वाले दिन का सेंगर के मोबाइल फोन ‘लोकेशन’ का ब्योरा नहीं

प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एप्पल ने दिल्ली की एक अदालत से बुधवार को कहा कि भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के मोबाइल फोन ‘लोकेशन’ का उस दिन का ब्योरा उसके पास नहीं है, जिस दिन उन्नाव में 17 वर्षीय लड़की से कथित तौर पर बलात्कार हुआ था।

एप्पल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के वकील ने अदालत से कहा कि सेंगर जिस आईफोन का इस्तेमाल कर रहे थे, उसके ‘लोकेशन’ से जुड़ी जानकारी उसके (कंपनी के) पास नहीं है। मामले से जुड़े वकीलों ने यह जानकारी दी। बंद कमरे में हो रही सुनवाई के दौरान एप्पल के वकील ने जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा के समक्ष यह जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि 29 सितंबर को अदालत ने कंपनी से दो हफ्ते में संबद्ध जानकारियां शपथपत्र के साथ मुहैया करने का आदेश दिया था। गौरतलब है कि सेंगर पर 2017 में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का आरोप है। एक सड़क हादसे में घायल पीड़िता का दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)में इलाज चल रहा है। 

Web Title: Apple does not have details of Sanger's mobile phone 'location' of Unnao's rape day

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे