घरेलू कलह में नौ वर्ष की बेटी की हत्या, शव शॉल में लपेट कर थाने पहुंचा पिता और जुर्म कबूला, जानें क्या है पूरा मामला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 17, 2022 20:57 IST2022-01-17T20:55:49+5:302022-01-17T20:57:30+5:30
पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) आशीष भरांडे ने बताया कि आरोपी की पहचान आनंदराम मरावी (45) के रूप में की गयी है।

अपनी बेटी को पास के जंगल में ले गया और वहां गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी।
अनूपपुरः मध्य प्रदेश के अनूपपुर में सोमवार को एक व्यक्ति ने घरेलू कलह में नौ वर्ष की बेटी की कथित तौर पर हत्या कर दी और बाद में उसका शव लेकर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) आशीष भरांडे ने बताया कि आरोपी की पहचान आनंदराम मरावी (45) के रूप में की गयी है और यह घटना यहां बरगी टोला गांव में सोमवार सुबह हुई। अधिकारी ने बताया, ‘‘मरावी अपनी लड़की का शव शॉल में लपेट कर राजेंद्रग्राम थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूल किया।
उसने बताया कि वह अपनी साली को अपने साथ रखना चाहता था जबकि उसकी पत्नी और भाई इसका विरोध कर रहे थे ।’’ उन्होंने कहा कि इस विवाद से नाराज मरावी सोमवार सुबह अपनी बेटी को पास के जंगल में ले गया और वहां गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।