कोलकाता में एक और मॉडल ने की आत्महत्या, बीते 15 दिनों में 4 मॉडलों की मौत, सभी मौतों के आपस में तार जोड़ने में लगी पुलिस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 30, 2022 14:19 IST2022-05-30T14:13:09+5:302022-05-30T14:19:39+5:30

पुलिस ने बताया कि 18 वर्षीय सरस्वती दास रविवार को शहर के कस्बा इलाके के बेदियाडांगा स्थित अपने घर में फांसी के फंदे से लटकी मिली।

Another model commits suicide in Kolkata 4 models died in the last 15 days police | कोलकाता में एक और मॉडल ने की आत्महत्या, बीते 15 दिनों में 4 मॉडलों की मौत, सभी मौतों के आपस में तार जोड़ने में लगी पुलिस

कोलकाता में एक और मॉडल ने की आत्महत्या, बीते 15 दिनों में 4 मॉडलों की मौत, सभी मौतों के आपस में तार जोड़ने में लगी पुलिस

Highlights पुलिस के मुताबिक सरस्वती नाम की मॉडल ने शनिवार रात को कथित तौर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर लीलाश को सबसे पहले मृत मॉडल की दादी ने देखासरस्वती की दादी उसे फंदे से उतार कर अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक के बाद एक मॉडल खुदकुशी कर रही हैं। रविवार एक और मॉडल अपने घर में मृत मिली है। पिछले एक पखवाड़े में यह इस तरह की चौथी घटना है। पुलिस ने बताया कि 18 वर्षीय सरस्वती दास रविवार को शहर के कस्बा इलाके के बेदियाडांगा स्थित अपने घर में फांसी के फंदे से लटकी मिली। वह एक मेक-अप आर्टिस्ट भी थी।

एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, शुरुआती जांच से संकेत मिले हैं कि कई छोटे प्रोजेक्ट में काम कर चुकी सरस्वती ने शनिवार रात को कथित तौर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने कहा, “यह आत्महत्या का मामला लगता है, लेकिन हर पहलू की जांच करने की जरूरत है। सरस्वती को सबसे पहले उसकी दादी ने फंदे से लटका देखा था। उन्होंने चाकू की मदद से रस्सी काटी और सरस्वती को नीचे उतारा।”

अधिकारी के अनुसार, “सरस्वती की दादी उसे अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल ने पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया। हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।” अधिकारी ने कहा कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या सरस्वती का कथित तौर पर खुदकुशी करने वाली तीन अन्य मॉडल मंजूषा नियोगी, बिदिशा डे मजूमदार और पल्लवी डे से कोई संबंध है?  अधिकारी के मुताबिक, सरस्वती का फोन जब्त कर लिया गया है और सोशल मीडिया पर उसकी गतिविधियों की जांच की जा रही है। 

Web Title: Another model commits suicide in Kolkata 4 models died in the last 15 days police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे