बिहार के वैशाली जिले में बेटी के प्रेम विवाह से नाराज मां ने दामाद को किया आग के हवाले, जानें मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: July 11, 2023 14:41 IST2023-07-11T14:40:29+5:302023-07-11T14:41:30+5:30

मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी मिस्त्री राम के 23 वर्षीय बेटे विकास कुमार ने पिछले साल 11 मई को पटेढ़ी बेलसर ओपी क्षेत्र के करनेजी गांव निवासी रामचंद्र राम की 18 साल की बेटी नेहा कुमारी से प्रेम विवाह किया था।

Angered by daughter's love marriage mother sets son-in-law on fire in Bihar's Vaishali district | बिहार के वैशाली जिले में बेटी के प्रेम विवाह से नाराज मां ने दामाद को किया आग के हवाले, जानें मामला

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsसास ने अपने ही दामाद को आग के हवाले कर दियाबिहार के वैशाली में हुई दिल दहलाने वाली घटना बेटी के द्वारा प्रेम विवाह किए जाने से नाराज थी मां

पटना: बिहार के वैशाली में बेटी के द्वारा प्रेम विवाह किए जाने से नाराज मां ने अपने ही दामाद को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से झुलसे युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी मिस्त्री राम के 23 वर्षीय बेटे विकास कुमार ने पिछले साल 11 मई को पटेढ़ी बेलसर ओपी क्षेत्र के करनेजी गांव निवासी रामचंद्र राम की 18 साल की बेटी नेहा कुमारी से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद पति पत्नी दोनों का गृहस्थ जीवन खुशी- खुशी चल रहा था। नेहा जब गर्भवती हुई तो बेटी की अच्छी देखरेख का हवाला देकर मायके वाले उसे बुलाकर अपने घर ले गए थे।

नेहा अपने पति के घर वापस जाना चाह रही थी, लेकिन उसकी मां उसे नहीं जाने देना चाह रही थी। काला होने के कारण नेहा की मां को दामाद बिल्कुल पसंद नहीं था। विकास जब भी अपनी पत्नी नेहा को बुलाने के लिए उसके घर पहुंचता तो सास भला बुरा कहकर उसे वहां से भगा देती थी। इसी बीच सोमवार की रात नेहा के बुलाने पर उसका पति विकास उसे ले जाने के लिए ससुराल पहुंचा था।

सास बेटी को भेजने के लिए तैयार नहीं थी। इसी विवाद को लेकर बात बढ़ गई और विकास की सास ने उसके ऊपर मिट्टी का तेल और पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। इस सनसनीखेज मामले से इलाके के लोग भी हैरान हैं।

Web Title: Angered by daughter's love marriage mother sets son-in-law on fire in Bihar's Vaishali district

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे