आंध्र प्रदेश: छात्रा से रेप करने के आरोप में टीचर की पिटाई, निर्वस्त्र कर शहर में घुमाया

By स्वाति सिंह | Updated: August 22, 2018 14:10 IST2018-08-22T14:10:31+5:302018-08-22T14:10:31+5:30

38 साल के इस टीचर पर आरोप है कि उसके एक नाबालिग छात्रा को बंधक बनाकर उसके साथ दो साल से बलात्कार कर रहा है। 

Andhra Pradesh: Teacher Stripped, Paraded For Allegedly Raping Student | आंध्र प्रदेश: छात्रा से रेप करने के आरोप में टीचर की पिटाई, निर्वस्त्र कर शहर में घुमाया

आंध्र प्रदेश: छात्रा से रेप करने के आरोप में टीचर की पिटाई, निर्वस्त्र कर शहर में घुमाया

हैदराबाद, 22 अगस्त: आंध्र प्रदेश में एक छात्रा के साथ बलात्कार के आरोप में एक टीचर को लोगों ने जमकर पीटा और फिर उसे पूरे शहर में नंगा घुमाया गया। इसके बाद उस शिक्षक को गांव वालों के पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान सड़कों पर चलने वाले लोगों ने उसका वीडियो भी बनाया है। यह घटना आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले के एलुरु की है। 38 साल के इस टीचर पर आरोप है कि उसके एक नाबालिग छात्रा को बंधक बनाकर उसके साथ दो साल से बलात्कार कर रहा है। 


एलुरु के एक स्कूल में रामबाबू नाम का यह व्यक्ति इंग्लिश का टीचर है। बताया जा रहा है कि पिछले दो साल से 10वीं की स्टूडेंट का रेप कर रहा था। स्टूडेंट की उम्र 18 साल की है। इसी बीच छात्रा गर्भवती हो गई और जब गर्भपाट के लिए शिक्षक ने उसे गर्भपात की गोलियां खाने को दी। दवाई खाने के बाद छात्रा को बहुत ब्लीडिंग होने लगी तब उसके परिजनों को इस पूरी घटना के बारे में पता चला। 

इससे गुस्साए परिजनों ने टीचर को पकड़ा, उसे पीटा और नंगा करके पुलिस स्टेशन तक ले गए। वीडियो में दिख रहा है कि दो लोग टीचर का हाथ पकड़कर उसे पुलिस स्टेशन लेकर जा रहे हैं। पुलिस स्टेशन में उसे एक तौलिया और एक शर्ट दी गई ताकि वो अपने शरीर को ढक सके। इसके बाद पुलिस स्टेशन में उससे पूछताछ की गई। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है।

इस घटना से गुस्साएं लोगों ने शिक्षक को पकड़ उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद उसके कपड़े फाड़ पूरे शहर में नंगा घुमाया। और पुलिस स्टेशन तक ले गए। खबरों कि मानें तो शिक्षक ने छात्रा को अच्छे नंबर का लालच देकर इस जुल्म को अंजाम दिया है। 

Web Title: Andhra Pradesh: Teacher Stripped, Paraded For Allegedly Raping Student

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे