Andhra Pradesh Police: थाने से पिस्तौल और कारतूस लाकर पत्नी और दो बेटियों को मारा, आंध्र प्रदेश पुलिस में तैनात 55 वर्षीय हेड कांस्टेबल ने खुद को भी उड़ाया, जानें सुसाइड नोट में क्या लिखा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 5, 2023 13:20 IST2023-10-05T13:19:07+5:302023-10-05T13:20:47+5:30

Andhra Pradesh Police: अधिकारी के मुताबिक, मामला बृहस्पतिवार सुबह सामने आया और पुलिस ने 1993 बैच के पुलिसकर्मी के घर से एक सुसाइड नोट बरामद किया है।

Andhra Pradesh Police head constable shoots wife two daughters to death kills self 55-year old blew himself up know what written suicide note | Andhra Pradesh Police: थाने से पिस्तौल और कारतूस लाकर पत्नी और दो बेटियों को मारा, आंध्र प्रदेश पुलिस में तैनात 55 वर्षीय हेड कांस्टेबल ने खुद को भी उड़ाया, जानें सुसाइड नोट में क्या लिखा

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस ने बताया कि निजी कारणों के चलते पुलिसकर्मी ने घटना को अंजाम दिया। कडप्पा 2 टाउन थाने में शिकायत दर्ज करने का काम करते थे।थाने से एक पिस्तौल व कुछ कारतूस अपने साथ घर ले गए।

Andhra Pradesh Police: आंध्र प्रदेश पुलिस में तैनात 55 वर्षीय एक हेड कांस्टेबल ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की कथित रूप से गोली मारकर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मामला बृहस्पतिवार सुबह सामने आया और पुलिस ने 1993 बैच के पुलिसकर्मी के घर से एक सुसाइड नोट बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि निजी कारणों के चलते पुलिसकर्मी ने घटना को अंजाम दिया। कडप्पा उपसंभागीय पुलिस अधिकारी मोहम्मद शरीफ ने बताया, ''मृतक पुलिसकर्मी का नाम वेंकटेश वरलु है और वह कडप्पा 2 टाउन थाने में शिकायत दर्ज करने का काम करते थे।

उन्होंने बीती रात (बुधवार) 11 बजे तक काम किया और थाने से एक पिस्तौल व कुछ कारतूस अपने साथ घर ले गए।'' अधिकारी के मुताबिक, वेंकटेश वरलु की बड़ी बेटी की उम्र करीब 20 वर्ष थी और वह स्नातक के प्रथम वर्ष की छात्रा थी जबकि उनकी छोटी बेटी 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी की पत्नी की उम्र करीब 45 वर्ष थी।

सूत्रों के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि पुलिसकर्मी को शेयर बाजार में नुकसान हुआ था और वह कुछ पारिवारिक समस्याओं से भी जूझ रहे थे। पुलिस के मुताबिक, पुलिस मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में है और जांच शुरू की जा चुकी है। वहीं कडप्पा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कौशल ने वेंकटेश वरलु के घर का निरीक्षण किया।

Web Title: Andhra Pradesh Police head constable shoots wife two daughters to death kills self 55-year old blew himself up know what written suicide note

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे