Andhra Pradesh-Odisha accident: 2 राज्य और दो बड़े हादसे, 21 की मौत और 53 घायल, चारों और मातम!

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 22, 2024 11:59 IST2024-08-22T11:57:30+5:302024-08-22T11:59:08+5:30

Andhra Pradesh-Odisha accident: जिलाधिकारी ने बताया कि कारखाने में फंसे 13 लोगों को बचा लिया गया है। इस बीच मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने लोगों की मौत पर दुख जताया है।

Andhra Pradesh-Odisha accident 2 states 2 major accidents 21 dead and 53 injured mourning all around! | Andhra Pradesh-Odisha accident: 2 राज्य और दो बड़े हादसे, 21 की मौत और 53 घायल, चारों और मातम!

file photo

HighlightsAndhra Pradesh-Odisha accident: विपरीत दिशा से आ रहे गैस टैंकर से उसकी सीधी टक्कर हो गई।Andhra Pradesh-Odisha accident: अग्निशमन विभाग छह दमकल गाड़ियों की मदद से बचाव कार्य में लगा हुआ है। Andhra Pradesh-Odisha accident: मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार मृतक श्रमिकों के परिवारों के साथ खड़ी रहेगी।

Andhra Pradesh-Odisha accident: आंध्र प्रदेश में फार्मा कंपनी के कारखाने में आग लगने से 17 की मौत हो गई और इस हादसे में 33 घायल हो गए। वहीं ओडिशा के गंजाम में एक दुखद घटना हुई। गुरुवार तड़के बरहामपुर के समरझोला चक के पास एक निजी बस और गैस टैंकर की आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। सूत्रों के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब भवानीपटना से एक निजी बस बेरहामपुर जा रही थी। विपरीत दिशा से आ रहे गैस टैंकर से उसकी सीधी टक्कर हो गई।

सूत्रों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि गैस टैंकर के चालक ने पहियों पर नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे एक चाय की दुकान से जा टकराया, जिससे दुकान पर मौजूद तीन ग्राहक कुचल गए। उन्होंने बताया कि बस में एक यात्री भी सवार था। इस घटना में घायल हुए लोगों को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि दो लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस अधीक्षक जगमोहन मीणा ने कहा, "इस घटना में कुल चार लोगों की मौत हुई है।'' मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम राजमार्ग से वाहन हटा रही हैं।

आंध्र प्रदेश के अचुतापुरम में बुधवार को एक फार्मा कंपनी के कारखाने में आग लग जाने की घटना में 17 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अनकापल्ली की जिलाधिकारी विजया कृष्णन ने बताया कि दुर्घटना दोपहर करीब सवा दो बजे एसेंटिया एडवांस्ड साइंसेस प्राइवेट लिमिटेड के संयंत्र में हुई।

कृष्णन ने बताया, ‘‘फैक्ट्री में दो पालियों में 381 कर्मचारी काम करते हैं। विस्फोट दोपहर को भोजनावकाश के समय हुआ। इसलिए कर्मचारियों की उपस्थिति कम थी।" उन्होंने कहा कि संदेह है कि विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ। उन्होंने बताया कि 33 घायल लोगों को अनकापल्ली और अचुतापुरम के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

जबकि अग्निशमन विभाग छह दमकल गाड़ियों की मदद से बचाव कार्य में लगा हुआ है। जिलाधिकारी ने बताया कि कारखाने में फंसे 13 लोगों को बचा लिया गया है। इस बीच मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने लोगों की मौत पर दुख जताया है। एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार मृतक श्रमिकों के परिवारों के साथ खड़ी रहेगी।

Web Title: Andhra Pradesh-Odisha accident 2 states 2 major accidents 21 dead and 53 injured mourning all around!

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे