आंध्र प्रदेश में 45 वर्षीय पत्रकार की गला रेतकर हत्या, पहले भी हो चुका था हमला
By भाषा | Updated: October 16, 2019 11:50 IST2019-10-16T11:50:31+5:302019-10-16T11:50:31+5:30
घटना आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में अन्नवरम गांव में हुई। स्थानीय पत्रकार सत्यनारायण पर पहले भी हमला हो चुका है। सत्यनारायण तेलुगू अखबार में काम करते थे।

आंध्र प्रदेश में 45 वर्षीय पत्रकार की गला रेतकर हत्या, पहले भी हो चुका था हमला
आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में एक तेलुगू दैनिक के स्थानीय पत्रकार की कुछ अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार की रात हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आंध्र ज्योति में कार्यरत पत्रकार के सत्यनारायण (45) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हमलावर अपराध को अंजाम देने के बाद फरार हो गये। यह घटना एस अन्नवरम गांव में हुई। बताया जा रहा है कि पत्रकार पर पहले भी हमला हो चुका है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुलिस महानिदेशक गौतम सवांग ने पूर्वी गोदावरी जिले के पुलिस अधीक्षक अदनान नईम असमी को मौके पर जाने और तथ्यों का पता लगाने के निर्देश दिये है। विज्ञप्ति के अनुसार डीजीपी ने दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम सभी पहलुओं से मामले की जांच करेंगे।’’