सरकारी स्कूल में नापाक हरकत, क्लास में शिक्षकों ने छात्राओं को दिया रेप का 'डेमो'
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 3, 2019 11:30 IST2019-08-03T11:30:40+5:302019-08-03T11:30:40+5:30
शिकायत मिलने के बाद शिक्षा विभाग इस मामले की जांच में लगा है। शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि हम ये जांच करने में लगे हैं कि आरोप सही है या झूठा।

प्रतीकात्मक तस्वीर
आंध्र प्रदेश के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल से बहुत ही शर्मनाक घटना सामने आई है। स्कूल के दो शिक्षकों पर ये आरोप लगा है कि वो कक्षा में रेप का डेमो दिखा रहे थे। शिक्षक छात्रों को ये बता रहे थे की आखिर रेप कैसे किया जाता है? मामला पश्चिम गोदावरी जिले के चिंतलपुडी मंडल की है। शिकायत मिलने के बाद शिक्षा विभाग इस मामले की जांच में लगा है। शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि हम ये जांच करने में लगे हैं कि आरोप सही है या झूठा।
टाइस्म ऑफ इंडिया के मुताबिक, इस घटना से गुस्साये गांव वालों ने दोनों आरोपी शिक्षकों की जमकर पिटाई कर दी है। जिला अधिकारियों को मामले का पता तब लगा जब कुछ स्थानीय चैनल पर इस दावे की साथ खबर दिखाई जा रही थी कि एक सरकारी प्राइमरी स्कूल के दो शिक्षकों ने छात्राओं को दिखाया है कि रेप कैस किया जाता है। टीवी रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि गांव वालों ने शिक्षकों की पिटाई के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया है।
जिला शिक्षा अधिकारी सीवी रेणुका ने टाइस्म ऑफ इंडिया से बात करते हुये बताया है कि उन्हें इस बात की शिकायत मिली गई है। वह खुद स्कूल का दौरा करके घटना के बारे में पता लगाएंगी।