सरकारी स्कूल में नापाक हरकत, क्लास में शिक्षकों ने छात्राओं को दिया रेप का 'डेमो' 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 3, 2019 11:30 IST2019-08-03T11:30:40+5:302019-08-03T11:30:40+5:30

शिकायत मिलने के बाद शिक्षा विभाग इस मामले की जांच में लगा है। शिक्षा अधिकारी  ने कहा है कि हम ये जांच करने में लगे हैं कि आरोप सही है या झूठा। 

Andhra Pradesh govt teacher rape demonstrate in class room with girl student | सरकारी स्कूल में नापाक हरकत, क्लास में शिक्षकों ने छात्राओं को दिया रेप का 'डेमो' 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsगुस्साये गांव वालों ने दोनों आरोपी शिक्षकों की जमकर पिटाई की है।मामला पश्चिम गोदावरी जिले के चिंतलपुडी मंडल की है।

आंध्र प्रदेश के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल से बहुत ही शर्मनाक घटना सामने आई है। स्कूल के दो शिक्षकों पर ये आरोप लगा है कि वो कक्षा में रेप का डेमो दिखा रहे थे। शिक्षक छात्रों को ये बता रहे थे की आखिर रेप कैसे किया जाता है? मामला पश्चिम गोदावरी जिले के चिंतलपुडी मंडल की  है। शिकायत मिलने के बाद शिक्षा विभाग इस मामले की जांच में लगा है। शिक्षा अधिकारी  ने कहा है कि हम ये जांच करने में लगे हैं कि आरोप सही है या झूठा। 

टाइस्म ऑफ इंडिया के मुताबिक, इस घटना से गुस्साये गांव वालों ने दोनों आरोपी शिक्षकों की जमकर पिटाई कर दी है। जिला अधिकारियों को मामले का पता तब लगा जब कुछ स्थानीय चैनल पर इस दावे की साथ खबर दिखाई जा रही थी कि एक सरकारी प्राइमरी स्कूल के दो शिक्षकों ने छात्राओं को दिखाया है कि रेप कैस किया जाता है। टीवी रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि गांव वालों ने शिक्षकों की पिटाई के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया है। 

जिला शिक्षा अधिकारी सीवी रेणुका ने टाइस्म ऑफ इंडिया से बात करते हुये बताया है कि उन्हें इस बात की शिकायत मिली गई है। वह खुद स्कूल का दौरा करके घटना के बारे में पता लगाएंगी। 

Web Title: Andhra Pradesh govt teacher rape demonstrate in class room with girl student

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे