आंध्र प्रदेशः 21 वर्षीय प्रेमिका को प्यार के नाम पर ठगा और आत्महत्या के लिए उकसाया, पुलिस उप-निरीक्षक प्रेमी अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 7, 2022 09:30 PM2022-05-07T21:30:22+5:302022-05-07T21:33:10+5:30

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़ित महिला सरस्वती बाई ने दो दिन पहले उस वक्त कीटनाशक का सेवन कर लिया था, जब उसे पता चला कि उसके एसआई प्रेमी ने हाल ही में दूसरी महिला से शादी कर ली है।

Andhra Pradesh 21 year old girlfriend cheat love and abetted commit suicide police sub-inspector lover arrested | आंध्र प्रदेशः 21 वर्षीय प्रेमिका को प्यार के नाम पर ठगा और आत्महत्या के लिए उकसाया, पुलिस उप-निरीक्षक प्रेमी अरेस्ट

पुलिस उपाधीक्षक वीएनके चैतन्य के अनुसार, एसआई के खिलाफ पहले भी एक महिला की ओर से शिकायत की गई थी कि उसने प्यार के नाम पर उसे धोखा दिया है।

Highlights महिला ने शुक्रवार को अनंतपुरमू अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।एसआई विजयकुमार नाइक और पीड़िता जी ए कोट्टाला गांव के रहने वाले थे और उनके बीच प्रेम संबंध थे।एसआई नाइक ने धोखा दिया है और उसे प्रताड़ित किया है।

अमरावतीःआंध्र प्रदेश में 21 वर्षीय एक महिला को प्यार के नाम पर ठगने और उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एक पुलिस उप-निरीक्षक को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।

 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़ित महिला सरस्वती बाई ने दो दिन पहले उस वक्त कीटनाशक का सेवन कर लिया था, जब उसे पता चला कि उसके एसआई प्रेमी ने हाल ही में दूसरी महिला से शादी कर ली है। महिला ने शुक्रवार को अनंतपुरमू अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

एसआई विजयकुमार नाइक और पीड़िता अनंतपुरमू जिले के पामिडी मंडल अंतर्गत जी ए कोट्टाला गांव के रहने वाले थे और उनके बीच प्रेम संबंध थे। लड़की के रिश्तेदारों ने कहा कि उसने अस्पताल में मौत से लड़ते हुए बयान दिया कि वर्तमान में पड़ोसी तिरुपति जिले के चंद्रगिरी पुलिस स्टेशन में तैनात एसआई नाइक ने उसे धोखा दिया है और उसे प्रताड़ित किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘वह (पीड़िता) ज्यादा कुछ बोल नहीं सकती थी, क्योंकि वह अस्पताल में ऑक्सीजन के सहारे थी। हालांकि उसने केवल इतना कहा कि इसके इस कदम के लिए एसआई जिम्मेदार है।’’ तड़ीपत्री के पुलिस उपाधीक्षक वीएनके चैतन्य के अनुसार, एसआई के खिलाफ पहले भी एक महिला की ओर से शिकायत की गई थी कि उसने प्यार के नाम पर उसे धोखा दिया है।

इसके बाद, एसआई ने हाल ही में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की परामर्श के बाद इस महिला से शादी से कर ली थी। हालांकि, एसआई ने सरस्वती के साथ भी अपना रिश्ता जारी रखा। पामिडी पुलिस ने अब नाइक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 376 (बलात्कार) के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है। 

Web Title: Andhra Pradesh 21 year old girlfriend cheat love and abetted commit suicide police sub-inspector lover arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे