भूख से चिल्ला रहा था आठ महीने का बच्चा, मां नहीं खरीद पाई दूध तो बेटे का गला दबाकर मार डाला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 13, 2019 07:49 IST2019-07-13T07:49:42+5:302019-07-13T07:49:42+5:30
पुलिस के मुताबिक छिबरामऊ के मोहल्ला बिरितया निवासी शाहिद मुंबई में नौकरी करता है. उसकी पत्नी रु खसार छिबरामऊ स्थित एक मोहल्ले में बने घर में तीन बच्चों के साथ रह रही है. रु खसार का कहना था कि 8 माह का पुत्र अहद तीन दिन से भूखा था और वह बेटे के लिए दूध का इंतजाम नहीं कर पा रही थी.

रु खसार की मां खदीजा का कहना था कि उसने मजबूरी में यह कदम उठाया.
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक दिल दहला देनेवाला मामला सामने आया है. यहां एक मां जब अपने लाडले के लिए दूध की व्यवस्था नहीं कर पाई तो उसने उसकी गला घोंटकर उसे हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया. बच्चा देर रात से भूख से चीख रहा था.
पुलिस ने आरोपी महिला रु खसार को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक छिबरामऊ के मोहल्ला बिरितया निवासी शाहिद मुंबई में नौकरी करता है. उसकी पत्नी रु खसार छिबरामऊ स्थित एक मोहल्ले में बने घर में तीन बच्चों के साथ रह रही है. रु खसार का कहना था कि 8 माह का पुत्र अहद तीन दिन से भूखा था और वह बेटे के लिए दूध का इंतजाम नहीं कर पा रही थी.
तीनों बच्चे उससे बार-बार खाना मांग रहे थे. रात से ही अहद दूध के लिए चीख रहा था. पूरी रात उसे पानी पिलाने का प्रयास करने वाली रु खसार उसका दर्द बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने भूखे अहद का गला दबाकर चीख हमेशा के लिए शांत कर दी. आरोपी रुखसार की 4 साल की बेटी अनम ने भी जब पुलिस के सामने हकीकत बयां की तो सुनने वालों का दिल रो पड़ा.
बेटी अनम से जानकारी मिलने के बाद परिजनों और लोगों की भीड़ लग गई. जब बच्चे भूखे थे तो कोई भी नहीं आया पुलिस ने रु खसार से बात की तो उसने कहा कि तीन दिन से बच्चों के खाने का इंतजाम करने को लेकर वह परेशान थी और बच्चे के लिए दूध भी नहीं जुटा पा रही थी. इसके कारण उसने बच्चे को नींबू और शक्कर का घोल पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. रु खसार ने कहा कि जब बच्चे भूखे थे,तब कोई भी सामने नहीं आया और आज भीड़ जुट गई है.
पुलिस को शाहिद के आने का इंतजार पुलिस शाहिद के मुंबई से आने का इंतजार कर रही है. शाहिद की शिकायत पर ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा. वैसे, पुलिस मामले की गहन पड़ताल में जुटी हुई है.
उधर, रु खसार की मां खदीजा ने छिबरामऊ कोतवाली में जमकर हंगामा किया. वह बेटी रुखसार को छोड़ने की मांग कर रही थी. उसका कहना था कि उसने मजबूरी में यह कदम उठाया.